यूपी कारागार विभाग में हुए बड़ी संख्या में तबादले, 29 जेलों को मिले नए जेलर; यहां देखें पूरी लिस्ट

Transfer in UP उत्तर प्रदेश सरकार ने कारागार विभाग में भी बड़ी संख्या में तबादले किए हैं। तबादला सूची के अनुसार शिव प्रताप सिंह केंद्रीय कारागार आगरा से जिला कारागार गोंडा भेजे गए हैं। राजेंद्र प्रताप चौधरी जिला जेल प्रतापगढ़ से जिला जेल सहारनपुर भेजा गया है।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Thu, 30 Jun 2022 10:51 PM (IST) Updated:Thu, 30 Jun 2022 11:42 PM (IST)
यूपी कारागार विभाग में हुए बड़ी संख्या में तबादले, 29 जेलों को मिले नए जेलर; यहां देखें पूरी लिस्ट
Transfer in UP: यूपी कारागार विभाग में हुए बड़ी संख्या में तबादले।

लखनऊ [राज्य ब्यूरो]। उत्तर प्रदेश सरकार ने कारागार विभाग में भी बड़ी संख्या में तबादले किए हैं। प्रदेश की 29 जेलों को नए जेलर मिल गए हैं। पुलिस महानिदेशक कारागार ने प्रदेश के 14 जेलरों का तबादला करने के साथ ही 15 डिप्टी जेलरों को प्रमोशन देते हुए उन्हें जेलर के पद पर नई तैनाती दे दी है। वहीं, प्रदेश सरकार ने 18 जेल अधीक्षकों को नई तैनाती दे दी है।

शासन की ओर से जारी तबादला सूची के अनुसार शिव प्रताप सिंह केंद्रीय कारागार आगरा से जिला कारागार गोंडा भेजे गए हैं। राजेंद्र प्रताप चौधरी जिला कारागार प्रतापगढ़ से जिला कारागार सहारनपुर, आदित्य कुमार बदायूं से जिला कारागार महाराजगंज व राजेंद्र सिंह मेरठ से जिला कारागार लखनऊ भेजे गए। राजेश कुमार पाण्डेय प्रथम सहारनपुर से जिला जेल प्रतापगढ़ कुश कुमार सिंह कानपुर देहात से जिला कारागार रामपुर, सुनीत कुमार उरई से केंद्रीय कारागार वाराणसी भेजे गए हैं।

प्रेम सागर शुक्ला गोरखपुर से जिला कारागार उरई, अरविंद कुमार श्रीवास्तव महाराजगंज से जिला कारागार सीतापुर, अपूर्वव्रत पाठक सुलतानपुर से जिला कारागार बरेली, दीपांकर भारती गोंडा से केंद्रीय कारागार आगरा, राम कुबेर सिंह इटावा से नारी बंदी निकेतन लखनऊ, राकेश वर्मा-2 बरेली से जिला कारागार मेरठ व राकेश कुमार वर्मा रामपुर से जिला कारागार गाजीपुर भेजे गए हैं।

इसी प्रकार डिप्टी जेलर से जेलर पद पर प्रमोशन पाने वालों में संजय कुमार राय को जिला जेल पीलीभीत, अनिल कुमार पाण्डेय को जिला जेल कानपुर, किशोर कुमार दीक्षित को जिला जेल लखनऊ, प्रदीप कुमार कश्यप को जिला जेल गोरखपुर, राजेश कुमार को जिला जेल सुलतानपुर, कुंवर रणन्जय सिंह को जिला जेल बदायूं, आलोक कुमार को केंद्रीय कारागार नैनी, जितेन्द्र कुमार यादव को जिला कारागार अयोध्या व कस्तूरी लाल गुप्ता को जिला जेल झांसी में भेजा गया है।

सुशील कुमार वर्मा को जिला जेल इटावा, विकास कटियार को जिला जेल आजमगढ़, विजय कुमार पाण्डेय को जिला जेल कानपुर देहात, कमलेन्द्र प्रताप सिंह को केंद्रीय कारागार बरेली, अरुण कुमार को जिला जेल गोरखपुर व करुणेन्द्र कुमार यादव को केंद्रीय कारागार फतेहगढ़ में जेलर के पद पर नई तैनाती दी गई है।

18 जेल अधीक्षकों को मिली नई तैनाती : प्रदेश सरकार ने 18 जेल अधीक्षकों को नई तैनाती दे दी है। कारागार प्रशासन के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने नवनियुक्त अधीक्षक कुन्दन कुमार को जिला जेल बलरामपुर, सौरभ श्रीवास्तव को सोनभद्र, नीरज देव को उरई, राजेश यादव को बहराइच, प्रभात सिंह को महराजगंज व अदिति श्रीवास्तव को जिला जेल बिजनौर तबादला किया है।

हाल ही में प्रमोशन पाने वाले प्रमोद कुमार त्रिपाठी को कन्नौज, राम शिरोमणि यादव को उन्नाव, रमाकान्त को प्रतापगढ़, भोलानाथ मिश्र को देवरिया व लाल रत्नाकर सिंह को जिला कारागार ललितपुर में अधीक्षक बनाया गया है। वहीं, राजेन्द्र कुमार जायसवाल को जिला जेल कानपुर से जिला जेल बुलंदशहर भेजा गया है। वरिष्ठ अधीक्षक पवन प्रताप सिंह जिला जेल बांदा व बृजेन्द्र कुमार सिंह को जिला जेल अलीगढ़ का वरिष्ठ अधीक्षक बनाया गया है।

इसी प्रकार विष्णु कान्त मिश्रा को बागपत, वीडी पाण्डेय को कानपुर नगर व अरुण कुमार सिंह को जिला जेल फिरोजाबाद का नया अधीक्षक बनाया गया है। जिला जेल बुलंदशहर में तैनात मिजाजी लाल को जिला जेल शाहजहांपुर में नई तैनाती दी गई है।

यह भी पढ़ें : यूपी परिवहन विभाग में बड़े पैमाने पर अधिकारी इधर से उधर, दो उप परिवहन आयुक्त, नौ आरटीओ व 28 एआरटीओ के तबादले

chat bot
आपका साथी