पीजीएमईईः 72वें नंबर पर पहुंची टॉपर, 82 रैंक वाला अव्वल

यूपीपीजीएमईई की नई मेरिट सूची जारी होने के बाद मूल सूची की टॉपर 72वें नंबर पर पहुंच गयी है। यही नहीं मूल सूची में 1554 तक रैंक वाले इस सूची में उससे ऊपर हो गए हैं।

By Nawal MishraEdited By: Publish:Fri, 27 May 2016 07:06 PM (IST) Updated:Fri, 27 May 2016 07:12 PM (IST)
पीजीएमईईः 72वें नंबर पर पहुंची टॉपर, 82 रैंक वाला अव्वल

लखनऊ। यूपीपीजीएमईई की नई मेरिट सूची जारी होने के बाद मूल सूची की टॉपर 72वें नंबर पर पहुंच गयी है। यही नहीं मूल सूची में 1554 तक रैंक वाले इस सूची में उससे ऊपर हो गए हैं। नई सूची के 'टॉप-100' में पीएमएस संवर्ग के 82 डॉक्टर शामिल हैं और पिछली बार 82वीं रैंक पाने वाले को नई सूची में अव्वल होने में सफलता मिली है।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आज शुरू हुए मेडिकल परास्नातक प्रवेश परीक्षा (पीजीएमईई) की काउंसिलिंग के लिए गुरुवार देर रात किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी ने नई मेरिट सूची जारी कर दी। इस सूची में पहले स्थान पर आए प्रांतीय चिकित्सा सेवा (पीएमएस) संवर्ग के डॉ.जावेद अख्तर की मूल मेरिट सूची में 82वीं रैंक थी। मूल सूची की टॉपर रही डॉ.अन्वेषिका श्रीवास्तव की नई रैंक 72 हो गयी है। नई सूची में 2 से 71 तक रैंक पाए विद्यार्थी पिछली सूची में 'टॉप-200' में भी नहीं थे। दूसरी रैंक पाए डॉ.राकेश कुमार पाण्डेय की मूल रैंक 239 व तीसरी रैंक पाए डॉ.ध्यानेंद्र सचान की मूल रैंक 240 थी। डॉ.शिव प्रसाद यादव 244 से चौथे, डॉ.समीर आनंद 277 से पांचवें स्थान पर पहुंच गये हैं। पिछली सूची में 1554 रैंक पाने वाले डॉ.नरेंद्र सिंह इस बार 71वीं रैंक पर पहुंच कर मूल सूची की टॉपर से ऊपर हो गये हैं। हालात ये हैं कि 'टॉप-100' में मूल सूची के सिर्फ 18 डॉक्टर ही शामिल हो सके हैं। मूल सूची में दूसरी रैंक वाले डॉ.निखिल चौधरी 79, तीसरी रैंक वाली डॉ.नितिका पांडेय 80, चौथी रैंक वाले डॉ.शिवेंद्र राय 81 व पांचवी रैंक वाली डॉ.रुचिका तहिलियानी 82वीं रैंक पर पहुंच गए हैं।

15 के नंबर पूर्णांक से ज्यादा

एमसीआइ मानकों के अनुसार एक से तीन साल तक ग्र्रामीण क्षेत्र में इलाज के हिसाब से 10 से 30 फीसद तक अंक पीएमएस संवर्ग के चिकित्सकों को मिले अंकों में जोड़े गए हैं। इस कारण 15 चिकित्सकों के नंबर तो पूर्णांक से ज्यादा हो गए हैं। दरअसल पीजीएमईई परीक्षा 200 अंकों की थी और 15 चिकित्सकों के नए 'प्रोजेक्टेड मार्क्स' 200.2 से 211.9 तक आए हैं। नए टॉपर के मूल मेरिट में अंक 163 थे, जो अब बढ़कर 211.9 हो गए हैं। पुरानी टॉपर ने 176 अंक पाए थे, किन्तु मूल सूची 136 अंक पाने वाले की रैंक भी पुरानी टॉपर से अच्छी हो गयी है।

2000 से अधिक रैंकिंग की उछाल

नयी मेरिट सूची में तमाम चिकित्सकों की रैंक 2000 तक उछल गयी है। मूल मेरिट सूची में 2480 रैंक पाए डॉ.अमरनाथ राम की नई रैंक 350 हो गयी है। डॉ.अभय प्रताप सिंह 2438 से 313 और डॉ.पुनीत कुमार जैसल 2421 से 312 रैंक पर पहुंच गए हैं। डॉ.अमितेष शर्मा की रैंक से 2350 से उछलकर 217, डॉ.संजीव कुमार की 2272 से 189 और डॉ.आशा की 2271 से 188 हो गयी है। डॉ.पवन प्रताप सिंह की रैंक 2208 से 159, डॉ.प्रभात गुप्ता की 2148 से 126, डॉ.प्रदीप मिश्रा की रैंक 2107 से 114 हो गयी है।

chat bot
आपका साथी