बहराइच : तालाब में डूबने से तीन बच्चियों की मौत, म‍िट्टी न‍िकालने के दौरान हुआ हादसा, गांव में कोहराम

बहराइच में तालाब से मिट्टी निकालने गई तीन बच्चियों की डूबकर मौत मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी सदर और थाना प्रभारी।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Tue, 17 Mar 2020 06:46 PM (IST) Updated:Tue, 17 Mar 2020 09:55 PM (IST)
बहराइच : तालाब में डूबने से तीन बच्चियों की मौत, म‍िट्टी न‍िकालने के दौरान हुआ हादसा, गांव में कोहराम
बहराइच : तालाब में डूबने से तीन बच्चियों की मौत, म‍िट्टी न‍िकालने के दौरान हुआ हादसा, गांव में कोहराम

बहराइच, जेएनएन। मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे तालाब से मिट्टी निकालने गई तीन बालिकाओं की पैर फिसल जाने के कारण गहरे पानी में डूबनेे से मौत हो गई। बालिकाओं को डूबता देख बच्चे ने मामले की सूचना गांव पहुंचकर परिजनों की दी, लेकिन जब तक परिजन पहुंचे पहुंचते तब तक बालिकाएं तालाब में डूब चुकी थी।कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने तालाब से सभी को निकाला। मामले की सूचना पर एसडीएम सदर और थाना प्रभारी बच्चे तिलक मौके पर पहुंचकर परिवार को ढांढस बंधाया। पुलिस ने पंचनामा कर शव परिजनों को सौंप दिया।

मंगलवार दोपहर को रिसिया थाना क्षेत्र के उत्तमापुर गांव निवासी साइमा (9) पुत्री बशीर खान, हीना (12) पुत्री रियाज, शमा (10) पुत्री भोले खान मदरसे से पढ़ कर लौटी। इस दौरान तीनों बच्चियां घर से गांव के पश्चिमी छोर पर स्थित तालाब पर मिट्टी निकालने के लिए गई थी। इसी दौरान पैर फिसलने के चलते तीनों बालिकाएं तालाब की गहराई में चली गई और डूबने लगी पास खड़े एक बच्चे ने बालिकाओं को डूबता देख गांव भागकर परिजनों को मामले की सूचना दी। जब तक परिजन मौके पर पहुंचते तब तक बालिकाएं पूरी तरह डूब चुकी थी।

कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने तीनों बच्चियों का शव तालाब से निकाला। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर उपजिलाधिकारी सदर, एस एचओ रिसिया पीपी पाण्डेय मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और परिवार के लोगों को सहारा दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर परिजनों को सौंप दिया।

chat bot
आपका साथी