फर्रुखाबाद में विषाक्त चाय पीने से दो बच्चों समेत तीन की मौत

लखनऊ। फर्रुखाबाद के कंपिल थाना क्षेत्र के गाव सिवारा में आज विषाक्त चाय पीने से दो बच्चों समेत

By Edited By: Publish:Mon, 24 Nov 2014 01:06 PM (IST) Updated:Mon, 24 Nov 2014 01:06 PM (IST)
फर्रुखाबाद में विषाक्त चाय पीने से दो बच्चों समेत तीन की मौत

लखनऊ। फर्रुखाबाद के कंपिल थाना क्षेत्र के गाव सिवारा में आज विषाक्त चाय पीने से दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। चाय पीने से तीन लोगों की हालत गंभीर है। इन सभी को कानपुर रेफर किया गया है।

कंपिल थाना क्षेत्र के सिवारा गांव में आज सुबह मुंशी लाल शाक्य (65 वर्ष ) ने अपनी पत्नी चाय बनाने को कहा। पत्नी ने चाय बनाने के दौरान उसमें चाय की पत्ती के स्थान पर पास में रखे डिब्बे से कीटनाशक डाल दिया। इस जहरीली चाय के पीने से मुंशीलाल, उनके बेटे जयप्रकाश और जयप्रकाश के बेटे अंकित व विनय (6) की हालत बिगड़ गई। परिवारवाले उनको लेकर सीएचसी भागे। इस दौरान रास्ते में ही मुंशी लाल, अंकित व विनय ने दम तोड़ दिया। जयप्रकाश को गंभीर हालत में सीएचसी में भर्ती कर लिया गया। इसके साथ ही दो और लोगों को हालत गंभीर देखकर कानपुर रेफर किया गया है।

chat bot
आपका साथी