सांसद बन मोबाइल पर प्रमुख सचिव को धमकाया,दो युवक हिरासत में

सांसद डॉ. संजीव बालियान ने बताया कि एक माह पूर्व मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव एसपी गोयल को उनके नाम से किसी ने फोन कर कोई काम बताया था, न होने पर नाराजगी जताई थी।

By Ashish MishraEdited By: Publish:Mon, 08 Oct 2018 08:27 AM (IST) Updated:Mon, 08 Oct 2018 08:27 AM (IST)
सांसद बन मोबाइल पर प्रमुख सचिव को धमकाया,दो युवक हिरासत में
सांसद बन मोबाइल पर प्रमुख सचिव को धमकाया,दो युवक हिरासत में

मुजफ्फरनगर (जेएनएन)। अपने आपको सांसद डॉ. संजीव बालियान बताकर कुछ लोगों ने न सिर्फ मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव को धमकी भरे फोन किए, बल्कि एमडी ऊर्जा निगम व एसएसपी सहारनपुर को भी हड़का दिया। सांसद ने जब इस तरह के फोन किए जाने से इन्कार किया तो मुख्यमंत्री कार्यालय के निर्देश पर पुलिस हरकत में आई। दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।

दो माह से सांसद डॉ. संजीव बालियान का नाम लेकर कुछ युवक प्रदेश के बड़े अधिकारियों को फोन पर धमका रहे थे। सांसद डॉ. संजीव बालियान ने बताया कि एक माह पूर्व मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव एसपी गोयल को उनके नाम से किसी ने फोन कर कोई काम बताया था, न होने पर नाराजगी जताई थी। इसके अलावा ऊर्जा निगम के एमडी अनूप कुमार पांडेय को भी उनके नाम से फोन कर न सिर्फ काम बताए गए, बल्कि धमकाया भी गया।

सांसद ने बताया कि ऊर्जा निगम के एमडी का फोन उनके पास कई दिन पूर्व आया था तो उन्होंने उक्त नंबर से फोन किए जाने से इन्कार कर दिया था। बताया कि कुछ दिन पूर्व मुख्यमंत्री कार्यालय से भी उनके पास फोन आया था और जानकारी की गई थी कि क्या मेरे द्वारा संबंधित नंबर से वहां वार्ता की गई। सांसद ने बताया कि उन्होंने दिए गए नंबर से किसी को फोन नहीं किया तो मुख्यमंत्री कार्यालय के निर्देश पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।

बताया कि जांच में सामने आया कि बागपत जनपद के रठोड़ा गांव के दो युवक उनके नाम से अधिकारियों को पिछले दो माह से फोन कर रहे थे। सांसद डॉ. बालियान ने बताया कि न सिर्फ लखनऊ स्तर के अधिकारियों को फोन किए गए, बल्कि एसएसपी सहारनपुर से भी फोन पर गलत लहजे में बात की गई।

मुख्यमंत्री कार्यालय के निर्देश पर हरकत में आई जनपद पुलिस ने बागपत जनपद के रठोड़ा निवासी दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।

पुलिस को शिकायत मिली थी कि सांसद के नाम से कुछ युवक उच्चाधिकारियों को फोन कर रहे हैं। सारे तथ्य जुटाकर मुकदमा लिखे जाने की तैयारी चल रही है।

-केपी सिंह, एसएसआइ थाना सिविल लाइन।

chat bot
आपका साथी