मानचित्र की नई दरें 30 से लागू करेगा लखनऊ व‍िकास प्राधिकरण Lucknow News

शासन की एक समान व्यवस्था को अंगीकार करेगा प्राधिकरण। अनेक तरह के शुल्क को हटाकर सरल की जाएगी व्यवस्था।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Sat, 13 Jul 2019 10:12 AM (IST) Updated:Sat, 13 Jul 2019 10:12 AM (IST)
मानचित्र की नई दरें 30 से लागू करेगा लखनऊ व‍िकास प्राधिकरण Lucknow News
मानचित्र की नई दरें 30 से लागू करेगा लखनऊ व‍िकास प्राधिकरण Lucknow News

लखनऊ, जेएनएन। एलडीए मानचित्र की नई दरें 30 जुलाई से लागू करेगा। प्राधिकरण की बोर्ड मीटिंग में नई दरों के प्रस्ताव को भी पास कराया जाएगा। इनमें विभिन्न शुल्क तय किए गए हैं। ये शुल्क शासन स्तर पर अनुमन्य हैं और एलडीए बोर्ड से इनको अंगीकार किया जाना है। पहले के अनेक तरह के शुल्क को हटाकर एक समान व्यवस्था कर दी गई है, जिससे आम लोगों को राहत होगी।

एलडीए के एक अधिकारी ने बताया कि शासन की व्यवस्था को प्राधिकरण 30 जुलाई से अंगीकार करेगा। इस व्यवस्था से नक्शा पास कराने की जटिलताएं कम हो जाएंगी। अनेक तरह के शुल्क को कम किया गया है। ये व्यवस्था अन्य प्राधिकरणों में भी समान तरीके से लागू है। केवल विकास शुल्क में कुछ बदलाव होंगे। इनमें मेट्रो, एलीवेटेड शुल्क अलग से होंगे। मगर ये शुल्क विकास शुल्क की दर से 50 फीसद से अधिक नहीं होंगे।

विकास अनुज्ञा शुल्क

एक हेक्टेयर तक            10 हजार

एक से ढाई तक              20 हजार

ढाई से पांच तक             30 हजार

प्रत्येक पांच हेक्टेयर पर  15 हजार

भवन निर्माण अनुज्ञा शुल्क व्यावसायिक, कॉमर्शियल कांप्लेक्स, माल, सिनेमाघर, मल्टीप्लेक्स और मिक्स लैंडयूज-30 रुपये प्रति वर्ग मीटर ग्रुप हाउसिंग अपार्टमेंट 15 रुपये प्रति वर्ग मीटर भूखंड आवासीय पांच रुपये प्रति वर्ग मीटर

निरीक्षण शुल्क भवन अनुज्ञा निरीक्षण 20 रुपये प्रति वर्ग मीटर विकास अनुज्ञा 10 रुपये प्रति वर्ग मीटर

अंबार शुल्क : 40 रुपये प्रति वर्ग मीटर

chat bot
आपका साथी