Fog in Lucknow: कोहरे में फंसी तेजस एक्सप्रेस, अब यात्रियों को मिलेगा मुआवजा

कई ट्रेनें बुरी तरह प्रभावित कई विमान तीन घंटे तक देर से आयीं।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Sun, 05 Jan 2020 10:32 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jan 2020 09:13 AM (IST)
Fog in Lucknow: कोहरे में फंसी तेजस एक्सप्रेस, अब यात्रियों को मिलेगा मुआवजा
Fog in Lucknow: कोहरे में फंसी तेजस एक्सप्रेस, अब यात्रियों को मिलेगा मुआवजा

लखनऊ, जेएनएन। कोहरे की चपेट में देश की कॉरपोरेट सेक्टर की पहली ट्रेने आइआरसीटीसी तेजस एक्सप्रेस भी आ गई। नई दिल्ली से आने वाली तेजस एक्सप्रेस शनिवार रात दो बजे पहुंची। यह ट्रेन लखनऊ 3:56 घंटे की देरी से आई। वहीं रविवार को लखनऊ से तेजस एक्सप्रेस सुबह 6:10 बजे की जगह 8:46 बजे रवाना हो सकी। नियम के अनुसार आइआरसीटीसी इस ट्रेन के यात्रियों को लेट होने का मुआवजा रिफंड करेगा। पनवेल गोरखपुर एक्सप्रेस 18 घंटे की देरी से लखनऊ पहुंची। 

विमान सेवाओं पर भी कोहरे का असर पड़ा। मुंबई से रात 10 बजे आने वाली जीआठ-2610 समय से तीन घंटे की देरी से आई। जबकि पटना से रात 9:05 बजे आने वाला विमान 9:45 बजे, कोलकाता से शाम 6:45 बजे आने वाला गो एयर का विमान 1:16 घंटे, बेंगलूर से शाम 6:30 बजे आने वाला इंडिगो एयरलाइन का विमान 46 मिनट, दोपहर 1:25 बजे दिल्ली से आने वाला एयर इंडिया का विमान 1:40 घंटे की देरी से आया। उधर 14854 मरुधर एक्सप्रेस पांच घंटे, 12556 गोरखधाम एक्सप्रेस छह घंटे, 15909 अवध आसाम एक्सप्रेस पांच घंटे, 13414 फरक्का एक्सप्रेस सात घंटे, 11123 बरौनी मेल तीन घंटे, 22121 एलटीटी लखनऊ एसी एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे, एसी एक्सप्रेस डेढ़ घंटे की देरी से आयी। शताब्दी एक्सप्रेस डेढ़ घंटे की देरी से लखनऊ पहुंची। जबकि 15624 कामाख्या-भगत की कोठी एक्सप्रेस चार घंटे, 15903 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस तीन घंटे की देरी से पहुंची। 

डायवर्जन में फंस रहीं ट्रेनें

रेलवे ने कानपुर के गोविंदपुरी-भीमसेन स्टेशनों के बीच नॉन इंटरलॉकिंग के कारण कई ट्रेनों के मार्ग बदल दिए हैं। इन ट्रेनों को बीच रास्ते घंटों रोका जा रहा है। झांसी से आगरा-इटावा होकर आने वाली  15024 यशवंतपुर गोरखपुर एक्सप्रेस 13 घंटे की देरी से लखनऊ पहुंची। इसी तरह शनिवार को ऐशबाग से रवाना हुई 12591 गोरखपुर-यशवंतपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस कानपुर से आगरा की ओर डायवर्ट कर दी गई। यह ट्रेन झांसी पहुंचने तक ही 10 घंटे लेट हो गई। 

chat bot
आपका साथी