सम्भल में दस रुपये के सिक्के न लेने पर किशोर की कमरे में बंदकर पिटाई, मौत

दुकानदार ने सोनू को 90 रुपये वापस करते हुए 10-10 के नौ सिक्के दे दिए, जिन्हें लेने से उसने मना किया तो कहासुनी हो गई।

By Ashish MishraEdited By: Publish:Mon, 23 Apr 2018 08:56 PM (IST) Updated:Mon, 23 Apr 2018 08:56 PM (IST)
सम्भल में दस रुपये के सिक्के न लेने पर किशोर की कमरे में बंदकर पिटाई, मौत
सम्भल में दस रुपये के सिक्के न लेने पर किशोर की कमरे में बंदकर पिटाई, मौत

सम्भल (जेएनएन)। कुढफ़तेहगढ़ थाना क्षेत्र के चंढरौआ गांव में रविवार को एक किशोर ने दस रुपये के सिक्के लेने से मना किया तो दुकानदार ने उसे कमरे में बंद करके डंडों से इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई। आरोपित घर से फरार है।

चंढरौआ गांव निवासी सोनू (15) रविवार को सुनील की दुकान पर सामान लेने गया था। सामान 10 रुपये का था, जिसके लिए उसने सौ रुपये का नोट दिया। दुकानदार ने सोनू को 90 रुपये वापस करते हुए 10-10 के नौ सिक्के दे दिए, जिन्हें लेने से उसने मना किया तो कहासुनी हो गई। गुस्साए दुकानदार ने सोनू को अपने परिवार वालों की मदद से घर के कमरे में हाथ-पैर बांधकर डंडों से पीटा।

सूचना पर परिवार वाले दुकानदार के घर पहुंचे और उसे मुरादाबाद निजी अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान सोमवार को उसकी मौत हो गई। पिता पप्पू की तहरीर पर दुकानदार सुनील, उसके पिता तोताराम और पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस क्षेत्राधिकारी ओंकार सिंह यादव ने बताया कि पहले बंधक बनाकर मारपीट करने का मुकदमा दर्ज किया गया था। अब इसे गैर इरादतन हत्या में तरमीम कर दिया जाएगा।  

chat bot
आपका साथी