सुनील दत्त ने अमीनाबाद के इस मकान में गुजारे थे 15 साल

यह मकान कैप्टन सिकंदर रिजवी का है। उनकी मां को सब यहां बेगम साहिबा के नाम से जानते थे। लोग बताते हैं कि बेगम साहिबा ने सुनील दत्त की परवरिश की थी।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Fri, 11 Jan 2019 06:11 PM (IST) Updated:Fri, 11 Jan 2019 06:11 PM (IST)
सुनील दत्त ने अमीनाबाद के इस मकान में गुजारे थे 15  साल
सुनील दत्त ने अमीनाबाद के इस मकान में गुजारे थे 15 साल

लखनऊ, (कुसुम भारती)। अपने दौर के शानदार अभिनेताओं में शुमार और सुपरस्टार संजय दत्त के पिता सुनील दत्त भी अपने शुरुआती दिनों में लखनऊ में रह चुके हैं। बेहद कम लोगों को पता है कि वे लखनऊ के अमीनाबाद में एक किराए के घर में रहा करते थे।

अमीनाबाद स्थित गड़बड़झाला मार्केट से थोड़ा आगे बढ़ने पर बाएं हाथ पर संकरी गली जाती है, जो गन्ने वाली गली के नाम से आज भी मशहूर है। एक दौर था जब यहां गन्ने की मंडी लगती थी।  यहां पर किसी जमाने में मशहूर अभिनेता सुनील दत्त ने अपना वक्त गुजारा था। संकरी सी इस गली में दोनों सिरों पर मकान बने हुए हैं। आजकल इस गली में सन्नाटा छाया है। यही की रहने वाली शाहिना नाम की एक महिला ने इस जर्जर मकान की ओर इशारा करते हुए बताया कि यही वह मकान है जिसमें कभी सुनील दत्त रहते थे। पास से गुजरते मोहम्मद रजी बताते हैं, लाहौर से आने के बाद वह करीब 15-16 साल तक इस मकान में रहे हैं। यह मकान कैप्टन सिकंदर रिजवी का है। उनकी मां को सब यहां बेगम साहिबा के नाम से जानते थे। लोग बताते हैं कि बेगम साहिबा ने सुनील दत्त की परवरिश की थी।

chat bot
आपका साथी