SSC CHSL Tier 1 Admit Card 2022: एसएससी की सीएचएसएल टियर-1 परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी, ऐसे करें डाउनलोड

SSC CHSL Tier 1 Admit Card 2022 कर्मचारी चयन आयोग ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल टियर -1 2021-2022 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर द‍िए हैं। परीक्षा का आयोजन 24 जून से 10 जुलाई 2022 तक होगा।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Fri, 20 May 2022 10:25 PM (IST) Updated:Fri, 20 May 2022 10:25 PM (IST)
SSC CHSL Tier 1 Admit Card 2022: एसएससी की सीएचएसएल टियर-1 परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी, ऐसे करें डाउनलोड
एसएससी ने सीएचएसएल ट‍ियर-1 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए।

प्रयागराज [राज्य ब्यूरो]। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की कंबाइंड हायर सेकेंड्री लेवल (सीएचएसएल) टियर-1 परीक्षा 24 मई से 10 जून तक एक साथ देश भर में कराई जाएगी। इस परीक्षा का प्रवेश पत्र वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। कंप्यूटर आधारित परीक्षा तीन शिफ्ट में कराई जाएगी। परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in से अपना एडमिट कार्ड डाउलनोड कर सकते हैं।

एसएससी के क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान ने बताया कि मध्य क्षेत्र के 17 जिलों में 86 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। यह जिले प्रयागराज, आगरा, अलीगढ़, बरेली, गोरखपुर, झांसी, कानपुर, लखनऊ, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, वाराणसी, आरा, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, पटना, पूर्णिया हैं। इन जिलों में 1142215 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

सीएचएसएल टियर-1 परीक्षा तीन शिफ्ट में सुबह नौ से दस, दोपहर 12:30 से 1:30 और शाम चार से पांच बजे तक होगी। परीक्षा के चार दिन पहले ही प्रवेश पत्र एसएससी मध्य क्षेत्र की वेबसाइट ssc-cr.org से डाउनलोड हो सकेगा। 24 मई को होने वाली परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों का प्रवेश वेबसाइट पर आ गया है।

ऐसे ही अन्य तिथियों में होने वाली परीक्षा का प्रवेश पत्र वेबसाइट पर जारी होता रहेगा। उन्होंने बताया कि परीक्षा कराने के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। कंप्यूटर आधारित परीक्षा में सफल होने के बाद लिखित परीक्षा कराई जाएगी। उसके बाद दक्षता परीक्षा भी होगी। इसमें देशभर से 3669473 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

बता दें कि परीक्षा 24 मई से 10 जून 2022 तक होगी। परीक्षा संबंधी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी परीक्षा कार्यक्रम को चेक कर सकते हैं। परीक्षार्थियों को केंद्र पर एडमिट कार्ड के साथ एक फोटो युक्त आधिकारिक पहचान पत्र के साथ दो पासपोर्ट साइज के फोटो भी लेकर जानें होंगे।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट sss.nic.in पर जाएं। परीक्षा के लिए दिये गए एडमिट कार्ड (CHSL Examination 2021-2022 Admit Card) लिंक पर क्‍ल‍िक करें। जरूरी विवरण दर्ज करें। एडमिट कार्ड स्‍क्रीन पर आ जाएगा। प्रिंटआउट लें।

chat bot
आपका साथी