दीवाली पर दिल्‍ली से दो चलेंगी दो स्‍पेशल ट्रेन, तेजस में भी बढ़ी बोगियां Lucknow News

दीवाली पर हो रही वेटिंग के यात्रियों को मिलेगी राहत। दिल्‍ली से लखनऊ के बीच चलेंगी दो स्‍पेशल ट्रेनें।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 06:55 PM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 06:55 PM (IST)
दीवाली पर दिल्‍ली से दो चलेंगी दो स्‍पेशल ट्रेन, तेजस में भी बढ़ी बोगियां Lucknow News
दीवाली पर दिल्‍ली से दो चलेंगी दो स्‍पेशल ट्रेन, तेजस में भी बढ़ी बोगियां Lucknow News

लखनऊ, जेएनएन। दीपावली पर ट्रेनों में लंबी वेटिंग को देखते हुए रेलवे 25 अक्टूबर को दो और स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। इसके अलावा आइआरसीटीसी ने भी तेजस एक्सप्रेस में एसी चेयरकार की तीन और एक्जीक्यूटिव क्लास की एक बोगियां बढ़ा दी हैं।

ट्रेन 04018 स्पेशल नई दिल्ली से 25 अक्टूबर की रात 10:45 बजे चलकर मुरादाबाद, चंदौसी, बरेली कैंट होते हुए 26 अक्टूबर की सुबह 9:40 बजे लखनऊ पहुंचेगी, जबकि ट्रेन 04017 स्पेशल 26 अक्टूबर को शाम 5:15 बजे लखनऊ से चलकर 27 की सुबह 5:20 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। टे्रन में एसी सेकेंड और एसी थर्ड की एक-एक, स्लीपर की पांच व जनरल की सात बोगियां होंगी। वहीं स्लीपर बोगियों वाली स्पेशल ट्रेन 04016 नई दिल्ली से 25 को दोपहर 3:30 बजे चलकर मुरादाबाद, बरेली के रास्ते रात 1:30 बजे लखनऊ पहुंचेगी। यह ट्रेन सुलतानपुर होकर 26 अक्टूबर सुबह सात बजे वाराणसी पहुंचेगी। वहीं आइआरसीटीसी तेजस एक्सप्रेस में लंबी वेटिंग के चलते आइआरसीटीसी ने एसी चेयरकार की तीन बोगियां बढ़ाने का निर्णय लिया है। 

विमान किराया आसमान पर 

दीपावली पर नई दिल्ली से लखनऊ आने वाले विमानों का किराया भी सातवें आसमान तक पहुंच गया है। सामान्य से यह किराया छह गुना तक हो गया है। 

25 अक्टूबर के विमानों का किराया

नई दिल्ली से लखनऊ 

एयर इंडिया : 21571 इंडिगो एयरलाइन : 12095 गो एयर : 11219 विस्तारा : 7828

मुंबई से लखनऊ 

 इंडिगो : 23249  गो एयर : 22774  एयर इंडिया : 21918

बेंगलुरु से लखनऊ  गो एयर : 20386  इंडिगो : 20385।

chat bot
आपका साथी