UP Polytechnic: सहायता प्राप्त यूपी के 19 पॉलीटेक्निक की द्वितीय पाली बंद, जानिए क्या है वजह

यदि आप पॉलीटेक्निक में प्रवेश के लिए आवेदन कर चुके हैं और प्रवेश परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं तो आपको थोड़ी और मेहनत करनी पड़ेगी। इस बार राजधानी की दो संस्थानों समेत प्रदेश की 19 सहायता प्राप्त पॉलीटेक्निक संस्थानों की द्वितीय पाली में प्रवेश नहीं होंगे।

By Vikas MishraEdited By: Publish:Wed, 30 Jun 2021 02:05 PM (IST) Updated:Wed, 30 Jun 2021 06:14 PM (IST)
UP Polytechnic: सहायता प्राप्त यूपी के 19 पॉलीटेक्निक की द्वितीय पाली बंद, जानिए क्या है वजह
रिपोर्ट के आधार पर सहायता प्राप्त संस्थाओं की द्वितीय पाली पर रोक लगा दी थी।

लखनऊ, [जितेंद्र उपाध्याय]। यदि आप पॉलीटेक्निक में प्रवेश के लिए आवेदन कर चुके हैं और प्रवेश परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं तो आपको थोड़ी और मेहनत करनी पड़ेगी। इस बार राजधानी की दो संस्थानों समेत प्रदेश की 19 सहायता प्राप्त पॉलीटेक्निक संस्थानों की द्वितीय पाली में प्रवेश नहीं होंगे। ऐसा न होने से करीब पांच हजार सीटें कम हो जाएंगी। संस्थाओं में प्रवेश क्षमता के मुकाबले शिक्षकों की संख्या कम होने के बाद अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआइसीटी ) ने पिछले वर्ष नवंबर माह में रिपोर्ट मांगी थी। रिपोर्ट के आधार पर सहायता प्राप्त संस्थाओं की द्वितीय पाली पर रोक लगा दी थी। इसके विरुद्ध संस्थानों से अपना पक्ष भी रखने को कहा गया था। प्राविधिक शिक्षा निदेशक मनोज कुमार ने बताया कि शिक्षकों की कमी के चलते एआइसीटी ने द्वितीय पाली बंद करने का निर्णय लिया है। भर्ती पर शासन को निर्णय लेना है। प्रस्ताव भेजा जा चुका है।

सरकारी संस्थाएं-126 निजी संस्थाएं-468 सहायता प्राप्त-19 कोर्स-60 सीटें-1.42500

कहां कितने पद हैं खाली संस्थान-स्वीकृत पद- रिक्त लखनऊ पॉलीटेक्निक लखनऊ-46-40 हीवेट पॉलीटेक्निक लखनऊ-53-27 फिरोज गांधी पॉलीटेक्निक रायबरेली-26-11 एडीकेएम पॉलीटेक्निक मथुरा-43-17 पीएमवी पॉलीटेक्निक मथुरा-43-35 आरबी पॉलीटेक्निक आगरा-14-09 आरडीआरडी पॉलीटेक्निक कानपुर-16-06 गांधी पॉलीटेक्निक मुजफ्फरनगर-49-27 देवनगरी पॉलीटेक्निक मेरठ-45-19 डीजी पॉलीटेक्निक बड़ौत-31-22 हंडिया पॉलीटेक्निक हंडिया-36-31 आइईआरटी इलाहाबाद-239-177 टाउन पॉलीटेक्निक बलिया-25-17 चंदौली पॉलीटेक्निक चंदौली-41-35 एमजी पॉलीटेक्निक हाथरस-60-55 जेएल नेहरू पॉलीटेक्निक महमूदाबाद-43-30

chat bot
आपका साथी