व‍िवेक त‍िवारी हत्याकांड: हत्यारोपित पति प्रशांत की पैरवी करने वर्दी में कोर्ट पहुंची राखी Lucknow news

वर्दी में प्रशांत के साथ मौजूद दिखी कांस्टेबल पत्नी। गोमतीनगर थाने में है पोस्टिंग ड्यूटी छोड़कर हर पेशी में बावर्दी मुस्तैदी से उठे सवाल। अब परिवार संग वाराणसी में रहती है सना।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Mon, 24 Jun 2019 10:42 PM (IST) Updated:Tue, 25 Jun 2019 02:59 PM (IST)
व‍िवेक त‍िवारी हत्याकांड: हत्यारोपित पति प्रशांत की पैरवी करने वर्दी में कोर्ट पहुंची राखी Lucknow news
व‍िवेक त‍िवारी हत्याकांड: हत्यारोपित पति प्रशांत की पैरवी करने वर्दी में कोर्ट पहुंची राखी Lucknow news

लखनऊ [ज्ञान बिहारी मिश्र]। बहुचर्चित विवेक तिवारी हत्याकांड के मुख्य आरोपित बर्खास्त सिपाही प्रशांत चौधरी की पैरवी में सोमवार को उसकी पत्‍नी राखी मलिक वर्दी में पहुंची। तीन जून को भी प्रशांत की पेशी में राखी वर्दी पहनकर कोर्ट पहुंची थी। दरअसल, सोमवार को हत्याकांड की चश्मदीद सना की गवाही थी। जेल से प्रशांत को भी न्यायालय में पेशी पर लाया गया था। कोर्ट परिसर में प्रशांत की पत्नी कांस्टेबल राखी मलिक बावर्दी पति के साथ टहलती नजर आई।

खास बात यह दिखी कि राखी और प्रशांत को सुरक्षाकर्मियों ने अकेला छोड़ दिया था और दोनों बेंच पर बैठकर बातचीत में मशगूल दिखे। गोमतीनगर थाने में तैनात महिला कांस्टेबल राखी मलिक ड्यूटी छोड़कर बावर्दी में हत्यारोपित पति की पैरवी कर रही है। बेहद संवेदनशील मामले में भी महिला कांस्टेबल की इस हरकत पर उच्चाधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।

वाराणसी चली गई सना
सना एसआइटी की जांच पूरी होने के बाद परिवारीजन के साथ अपने मूल निवासी वाराणसी चली गईं हैं। कुछ दिनों से सना की गवाही चल रही है। सोमवार को गवाही के दौरान अगली डेट दी गई।

हत्यारोपित पर पुलिस अफसर शुरू से ही मेहरबान
हत्याकांड में शुरू से ही हत्यारोपितों को लेकर महकमे के लोग दरियादिली दिखा रहे हैं। सोमवार को कचहरी परिसर में राखी और प्रशांत सुरक्षाकर्मियों से दूर हाथ में हाथ डाले नजर आए। वहीं, जमानत पर चल रहा दूसरा आरोपित संदीप परिसर में टहलता मिला। हत्याकांड के कुछ दिन बाद राखी मलिक के स्थानांतरण की अफवाह भी उड़ी थी, लेकिन ट्रांसफर नहीं हुआ था।

यह था मामला

28/29 सितंबर की रात में एपल कंपनी के एरिया सेल्स मैनेजर विवेक तिवारी ड्यूटी खत्म कर पूर्व सहकर्मी सना को उनके घर छोड़ने जा रहे थे। इस दौरान गोमतीनगर थाने में तैनात आरक्षी प्रशांत चौधरी और संदीप कुमार ने उन्हें रोका था। आरोप है कि प्रशांत चौधरी ने सरकारी पिस्टल से विवेक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना के वक्त गाड़ी में सना खान बैठी थीं, जो चश्मदीद हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर एसआइटी का गठन हुआ था। तत्कालीन आइजी रेंज सुजीत पांडेय के नेतृत्व में एसआइटी ने जांच की थी, जिसके बाद प्रशांत के खिलाफ विवेचक ने हत्या में चार्जशीट फाइल की थी।


क्या इंस्पेक्टर बोले 
गोमतीनगर इंस्पेक्टर रामसूरत सोनकर के मुताबिक, इंस्पेक्टर गोमतीनगर रामसूरत सोनकर से जब पूछा गया कि राखी मलिक ड्यूटी पर है या नहीं तो उन्होंने बताया कि वह सोमवार को ड्यूटी पर है। थोड़ी देर बाद उनसे जब यह पूछा गया कि राखी की ड्यूटी कहां पर लगी थी तो वे अपने बयान से पलट गए। इंस्पेक्टर ने कहा कि राखी की ड्यूटी रात में लगी है। हालांकि, सूत्रों का कहना है कि राखी की दिन में ड्यूटी थी। विवेक तिवारी के घरवालों का भी कहना है कि राखी वर्दी में हर पेशी पर आती है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी