सहारा स्टेट पहुंचा जिला फुटबॉल लीग के सेमीफाइनल में

क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सहारा स्टेट ने आर्मी ब्वॉयज को 3-1 से मात दी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Aug 2018 11:40 AM (IST) Updated:Sat, 11 Aug 2018 11:40 AM (IST)
सहारा स्टेट पहुंचा जिला फुटबॉल लीग के सेमीफाइनल में
सहारा स्टेट पहुंचा जिला फुटबॉल लीग के सेमीफाइनल में

जासं, लखनऊ : सहारा स्टेट ने जिला फुटबॉल लीग के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। शुक्रवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सहारा स्टेट ने आर्मी ब्वॉयज को 3-1 से मात दी।

चौक स्टेडियम में खेली जा रही लीग में सहारा स्टेट के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का परिचय दिया। शुरुआत में आर्मी ब्वॉयज ने बेहद हमलावर रणनीति अपनाई। मैच के सिर्फ तीसरे मिनट में ही अभिषेक ने गोल करके सहारा स्टेट को चौंका दिया। आर्मी ब्वॉयज ने 1-0 की बढ़त ले ली थी और सहारा ने बराबरी के लिए पूरा जोर लगा दिया। जोरदार टक्कर के बीच 20वें मिनट में दिनेश ने गोल करके सहारा स्टेट को बराबरी दिला दी। लेकिन 32वें मिनट में शुभो ने गोल करके सहारा को 2-1 से आगे कर दिया। आर्मी ब्वॉयज ने पलटवार करने की कोशिश की, लेकिन अर्जुन ने 48वें मिनट में गोल करके सहारा स्टेट को निर्णायक रूप से 3-1 से आगे कर दिया। भोजराज के दम पर जीता न्यू ब्वॉयज क्लब

न्यू ब्वॉयज ने भोजराज के दो गोलों की मदद से लखनऊ फुटबॉल लीग में मानसरोवर क्लब को 2-0 से मात दे दी। लामार्टिनियर कॉलेज के मैदान पर खेली जा रही लीग में डिविजन ए के मुकाबले में जोरदार संघर्ष हुआ, शुक्रवार को खेले गए दिन के पहले मुकाबले में पहले 30 मिनट के खेल में दोनों टीमों ने बराबरी का खेल दिखाया, लेकिन 31वें मिनट में भोजराज ने गोल करके न्यू ब्वॉयज को 1-0 की बढ़त दिलाई। मानसरोवर क्लब ने पलटवार करने की कोशिश की, लेकिन 49वें मिनट में भोजराज ने दूसरा गोल करके न्यू ब्वॉयज को 2-0 की अच्छी बढ़त दिला दी। इसके बाद न्यू ब्वॉयज ने डिफेंस पर जोर दिया और 2-0 के अंतर से मुकाबला जीत लिया। लीग का दूसरा मुकाबला डिविजन बी का था। इसमें सेक्रेड हार्ट ने जैनीत क्लब को 1-0 से हराया। सेक्रेड हार्ट के गौरांग ने मैच के 36वें मिनट में मैच का पहला और निर्णायक गोल किया। डीएवी ने एलएमसी को हराया

डीएवी ने मार्टिन कप इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट में लामार्टिनियर कॉलेज (एलएमसी) की बी टीम को 3-1 से हरा दिया। लामार्ट कॉलेज के मैदान पर खेले जा रहे टूर्नामेंट में डीएवी की जीत में इमरान की अहम भूमिका रही। मैच के 11वें मिनट में इमरान ने गोल करके डीएवी का खाता खोला। 29वें मिनट में इमरान ने अपना और डीएवी का दूसरा गोल किया। 35वें मिनट में अंश ने गोल करके डीएवी को 3-0 की मजबूत बढ़त दिला दी। रिषभ ने 49वें मिनट में एलएमसी के लिए सांत्वना गोल किया। रामस्वरूप और डीपीएस के बीच दिन का दूसरा मुकाबला खेला गया। यह मुकाबला गोलरहित ड्रॉ पर खत्म हुआ। शनिवार को टूर्नामेंट में कोई मुकाबला नहीं खेला जाएगा। लखनऊ मंडल की जूनियर कबड्डी टीम घोषित

फैजाबाद में 16 से 18 अगस्त तक होने वाली राज्य जूनियर बालक कबड्डी चैंपियनशिप के लिए लखनऊ मंडल की टीम घोषणा शुक्रवार को कर दी गई। गुरुवार को लखनऊ जिला की टीम की घोषणा की गई, जबकि शुक्रवार को लखनऊ मंडल की टीम का चयन ट्रायल हुआ। इसके बाद 12 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई, जबकि तीन खिलाड़ियों को रिजर्व में रखा गया है। टीम के कोच शराफत अली होंगे। टीम : देवेश कुमार सिंह, महेंद्र सिंह यादव, अजय कुमार, मुहम्मद वारिस, अटल तिवारी, विष्णु प्रकाश, शिवम, गौरव पांडेय, अंकित प्रजापति (सभी लखनऊ), प्रखर सिंह और प्रकाश द्विवेदी (उन्नाव), शशांक शेखर आजाद (सीतापुर)। रिजर्व : अंकित मिश्रा, सूरज कुमार और कमल (सभी लखनऊ)। यूपी की महिला टीमों के लिए ट्रायल

उत्तर प्रदेश की अंडर-16, अंडर-19 और अंडर-23 महिला टीम के लिए चयन ट्रायल कानपुर में अगस्त के आखिरी हफ्ते में होगा। कमला क्लब में होने वाले ट्रायल में हिस्सा लेने के लिए शहर की महिला क्रिकेटर, क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ (सीएएल) के बीबीडी बैडमिंटन अकादमी स्थित ऑफिस में संपर्क कर सकती हैं। यह जानकारी सीएएल के चीफ एग्जिक्यूटिव अफसर आशोक बांबी ने दी।

chat bot
आपका साथी