लखनऊ के लोहिया संस्थान में 2017 का भर्ती का विज्ञापन रद, अब नए सिरे से आनलाइन होगी प्रक्र‍िया

लखनऊ के लोहिया संस्थान में वर्ष 2016 में 456 गैर शैक्षणिक पदों की मंजूरी मिली थी। इनमें कंप्यूटर आपरेटर टेक्नीशियन सोशल वर्कर रिकार्ड ऑफिसर समेत अन्य पद शामिल थे। जनवरी 2017 में भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया था।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Tue, 16 Mar 2021 06:05 AM (IST) Updated:Tue, 16 Mar 2021 01:25 PM (IST)
लखनऊ के लोहिया संस्थान में 2017 का भर्ती का विज्ञापन रद, अब नए सिरे से आनलाइन होगी प्रक्र‍िया
तीन वर्षों से नौकरी की आस लगाए बेरोजगारों को झटका।

लखनऊ, जेएनएन। लोहिया संस्थान प्रशासन ने तीन साल पहले निकाले गए भर्ती के एक विज्ञापन को रद कर दिया है। इससे नौकरी की आस लगाए 21 हजार से ज्यादा बेरोजगारों को बड़ा झटका लगा है। वहीं, संस्थान ने जमा कराए गए शुल्क की वापसी पर अभी तक कोई फैसला नहीं किया है। लोहिया संस्थान में वर्ष 2016 में 456 गैर शैक्षणिक पदों की मंजूरी मिली थी। इनमें कंप्यूटर आपरेटर, टेक्नीशियन, सोशल वर्कर, रिकार्ड ऑफिसर समेत अन्य पद शामिल थे। जनवरी, 2017 में भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया था।

करीब 21 हजार बेरोजगारों ने शुल्क अदा कर आवेदन किया। लेकिन, भर्ती प्रक्रिया रोक दी गई। इसके बाद से आवेदन करने वाले भटक रहे थे। उन्हें न तो सही जवाब मिल रहा है और न ही आवेदन के साथ दिए गए शुल्क की वापसी हो रही है। अब इस भर्ती के रद होने की बात कही जा रही है। संस्थान के निदेशक डॉ. एके ङ्क्षसह का कहना है कि भर्ती की प्रक्रिया काफी पुरानी हो चुकी थी। इसलिए रद करना पड़ा। अब नए सिरे से आनलाइन विज्ञापन निकाला जाएगा और उसी आधार पर भर्ती होगी।

संविदा पर डॉक्टरों की भर्ती की तैयारी

संस्थान प्रशासन ने डॉक्टरों की संविदा पर भर्ती करने का फैसला किया है। 32 पदों पर विज्ञापन जारी किया गया है। हालांकि, इसका काफी विरोध चल रहा है।

chat bot
आपका साथी