फूलनसेना के बैनरतले अनशन पर बैठी रंभा की हालत बिगड़ी

विभिन्न समस्याओं को लेकर पिछले कई दिनों से आजमगढ़ के मेहता पार्क में फूलन सेना के बैनरतले अनशन पर बैठी मऊ जनपद निवासी रंभा यादव ने प्रशासन द्वारा कोई सुधि न लेने पर कहा कि अब तो यहां से मेरी अर्थी उठेगी या फिर न्याय लेकर घर लौटूंगी।

By Nawal MishraEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2015 06:53 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2015 06:57 PM (IST)
फूलनसेना के बैनरतले अनशन पर बैठी रंभा की हालत बिगड़ी

लखनऊ। विभिन्न समस्याओं को लेकर पिछले कई दिनों से आजमगढ़ के मेहता पार्क में फूलन सेना के बैनरतले अनशन पर बैठी मऊ जनपद निवासी रंभा यादव ने प्रशासन द्वारा कोई सुधि न लेने पर कहा कि अब तो यहां से मेरी अर्थी उठेगी या फिर न्याय लेकर घर लौटूंगी। अन्न और जल का त्याग कर अनशन पर बैठी रंभा की हालत दिनों दिन बिगड़ती जा रही है और जिला प्रशासन का कोई नुमाइंदा अनशन स्थल तक पहुंचना मुनासिब नहीं समझा। शुक्रवार को अनशन स्थल पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल निषाद ने बताया कि छह सूत्रीय मांगों को लेकर संगठन का प्रतिनिधि पुलिस उपमहानिरीक्षक के साथ ही मंडलायुक्त से भी मिला और उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया। मंडलायुक्त ने हमारी समस्याओं पर कार्रवाई का भरोसा दिया है। आजादी की वर्षगांठ पर लखनऊ विधानसभा पर प्रस्तावित सांकेतिक धरने में शामिल होने के लिए जनपद से फूलन सेना के कार्यकर्ता आज लखनऊ के लिए कूच कर गए। धरने का नेतृत्व अनशनरत रंभा यादव की मांग दुलारी देवी करेंगी। इस संबंध में संगठन के युवा प्रदेश अध्यक्ष साहनी विरेन्द्र निषाद ने ताया कि मेहता पार्क में चल रहा अनशन समस्या के समाधान न होने पर जारी रहेगा।

chat bot
आपका साथी