टूटी रेल पटरी से गुजरी राज्यरानी इंटरसिटी, ट्रैक एक घंटे बंद

रविवार सुबह मेरठ से लखनऊ जाने वाली राज्यरानी इंटरसिटी बंथरा-शाहजहांपुर स्टेशन के बीच टूटी रेल पटरी से गुजार दी।

By Nawal MishraEdited By: Publish:Sun, 22 Oct 2017 08:52 PM (IST) Updated:Sun, 22 Oct 2017 08:52 PM (IST)
टूटी रेल पटरी से गुजरी राज्यरानी इंटरसिटी, ट्रैक एक घंटे बंद
टूटी रेल पटरी से गुजरी राज्यरानी इंटरसिटी, ट्रैक एक घंटे बंद

लखनऊ (जेएनएन)। बदहाल ट्रैक पर ट्रेनें चलाये जाने से आए दिन सफर खतरनाक होता जा रहा। रविवार सुबह मेरठ से लखनऊ जाने वाली राज्यरानी इंटरसिटी बंथरा-शाहजहांपुर स्टेशन के बीच टूटी रेल पटरी से गुजार दी। गनीमत रही कि लोको पायलट ने तुरंत गाड़ी को नियंत्रित कर लिया। इसके बाद मुरादाबाद कंट्रोल रूम को सूचना दी गई, तब दिल्ली, जम्मूतवी, देहरादून और पंजाब से लखनऊ की ओर जाने वाली ट्रेनों का संचालन रोका गया। ये गाडिय़ां काफी देर स्टेशनों पर खड़ी कर दी गईं। इसके बाद किमी संख्या 1243/28 और 1243/06 के बीच ब्लॉक लगाया गया। यहां से ट्रेनों को धीमी गति से गुजारा। कंट्रोल रूम के निर्देश पर टूटी रेल पटरी दुरुस्त की, जिसका काम देर रात तक चलता रहा। 

एक महीना और देरी से चलेंगी ट्रेन

रेलवे ने मुरादाबाद वाया बरेली-शाहजहांपुर तक रेल ट्रैक दुरुस्त करने का फैसला लिया है। यह काम काफी तेजी से चल रहा है। इसे पूरा होने में एक महीने का वक्त और लगेगा, तब तक ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। 

ओएचई फेल होने से ट्रेनें फंसीं

कानपुर-झांसी रेलमार्ग पर लालपुर स्टेशन के पास नेवले की वजह से ओवरहेड इलेक्ट्रिक (ओएचई) में धमाका हो गया। इसके बंद होने की वजह से कानपुर से झांसी जा रही राप्ती सागर एक्सप्रेस रुक गई। पीछे से आ रही इंटरसिटी एक्सप्रेस को पामा स्टेशन पर रोकना पड़ा। इंजीनियरों की टीम ने रिलायंस डिपो के पास ओएचई के तार से नेवले के जले शरीर को हटाया, इसके बाद ओएचई दुरुस्त कर ट्रेनों को आगे रवाना किया गया। इस दौरान करीब एक घंटे तक कानपुर से झांसी के बीच ट्रेनों का आवागमन ठप रहा। कानपुर से झांसी जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस को सूचना मिलते ही पामा स्टेशन पर रोका गया। अवर अभियंता जीएसपाल ने अपनी टीम व टावर वैगन के साथ फाल्ट की जांच कर उसे दुरुस्त किया गया। इसके बाद लालपुर में खड़ी राप्ती सागर एक्सप्रेस को 8:30 बजे आगे रवाना किया गया। इंटरसिटी ट्रेन पामा से आगे रवाना की गई। 

chat bot
आपका साथी