Railway News: नवरात्र पर श्रद्धालुओं को रेलवे का तोहफा, जबलपुर- हरिद्वार की स्पेशल ट्रेन

Railway News Update नोटिफिकेशन में आलमनगर दिया ठहराव टिकट नहीं कर रहा जारी। हरिद्वार-जबलपुर के बीच रेलवे चलाएगा सप्ताह में एक दिन स्पेशल ट्रेन। यह सुपरफास्ट ट्रेन होगी जो लखनऊ के रास्ते चलेगी। यह ट्रेन अगले दिन सुबह 450 बजे लखनऊ जंक्शन होते हुए दोपहर 120 बजे हरिद्वार पहुंचेगी।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Sat, 03 Apr 2021 03:11 PM (IST) Updated:Sat, 03 Apr 2021 03:11 PM (IST)
Railway News: नवरात्र पर श्रद्धालुओं को रेलवे का तोहफा, जबलपुर- हरिद्वार की स्पेशल ट्रेन
Railway News: हरिद्वार-जबलपुर के बीच रेलवे चलाएगा सप्ताह में एक दिन स्पेशल ट्रेन।

लखनऊ, जेएनएन। Railway News: नवरात्र पर मैहर देवी और हरिद्वार कुंभ जाने वाले यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे सप्ताह में एक दिन जबलपुर-हरिद्वार स्पेशल चलाएगा। यह सुपरफास्ट ट्रेन होगी, जो लखनऊ के रास्ते चलेगी। हालांकि, इस ट्रेन का ठहराव आलमनगर स्टेशन पर देने के लिए रेलवे ने नोटिफिकेशन जारी किया था। लेकिन सेंटर फॉर रेलवे इंफारमेशन सिस्टम (क्रिस) ने आलमनगर में ठहराव व रिजर्वेशन की फीडिंग ही नहीं की।

जिस कारण आलमनगर स्टेशन के टिकट ही इस सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के नहीं बन पा रहे हैं। ट्रेन का ठहराव आलमनगर स्टेशन पर होने से राजाजीपुरम सहित शहर के एक बड़े क्षेत्र के यात्रियों को जबलपुर व हरिद्वार जाने के लिए चारबाग स्टेशन नहीं आना पड़ता।

ट्रेन 02191 जबलपुर-हरिद्वार सुपरफास्ट स्पेशल सात अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक बुधवार को जबलपुर से सांय शाम 6:55 बजे चलेगी। यह ट्रेन अगले दिन सुबह 4:50 बजे लखनऊ जंक्शन होते हुए दोपहर 1:20 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन 02192 हरिद्वार-जबलपुर सुपरफास्ट  स्पेशल आठ अप्रैल से एक जुलाई तक प्रत्येक गुरुवार को  हरिद्वार से शाम 4:20 बजे चलकर रात 1:20 बजे लखनऊ जंक्शन होते हुए सुबह 11:20 बजे जबलपुर पहुंचेगी। टे्रन का ठहराव कटनी, मैहर, सतना, चित्रकूट, बांदा, भरवा सुमेरपुर, कानपुर, हरदोई, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद,नजीबाबाद और लक्सर स्टेशनों पर होगा।

chat bot
आपका साथी