इटावा में दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर पटरी टूटी, संचालन बाधित

दिल्ली- हावड़ा रेल मार्ग पर इटावा के साम्हो रेलवे स्टेशन के पास आज रेल पटरी टूटी मिली है। जिसके कारण इटावा से कानपुर की ओर जाने वाला रेल मार्ग अवरुद्ध है।

By Ashish MishraEdited By: Publish:Mon, 28 Nov 2016 10:29 PM (IST) Updated:Tue, 29 Nov 2016 09:52 AM (IST)
इटावा में दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर पटरी टूटी, संचालन बाधित
इटावा में दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर पटरी टूटी, संचालन बाधित

इटावा (जेएनएन)। ठंड के पांव पसारते ही पटरी टूटने का सिलसिला शुरू हो गया है। झांसी-कानपुर रेल मार्ग पर चंद रोज पहले की दुर्घटना के बाद आज इटावा के पास रेल की पटरी चटक गई। जिसके कारण इटावा से कानपुर जाने वाली ट्रेन रोक दी गई हैं। रेलवे कर्मी पटरी ठीक करने में लगे हैं।

दिल्ली- हावड़ा रेल मार्ग पर इटावा के साम्हो रेलवे स्टेशन के पास आज रेल पटरी टूटी मिली है। जिसके कारण इटावा से कानपुर की ओर जाने वाला रेल मार्ग अवरुद्ध है

यह भी पढ़ें- बेहद खतरनाक है झांसी-कानपुर ट्रैक, सौ किमी में सात दरार

इससे पहले कई रेल गाडिय़ा टूटी रेल पटरी से हुई पार। रेलवे प्रशासन को सुबह करीब पौने छह बजे रेल पटरी टूटी होने की सूचना मिली। रेलवे की तकनीकी टीम ने फौरी तौर पर इसको दुरस्त कर 30 किलोमीटर के काशन लगा कर रेल गाडिय़ों को गुजारना शुरू किया।

इंदौर-पटना ट्रेन हादसे में उच्च स्तरीय जांच की घोषणा, देखें पूरी खबर '60 सेकेंड' में

माना जा रहा है कि आज दोपहर में टूटी हुई रेल पटरी को पूरी तरह हटाया जायेगा। जिससे रेल संचालन पूरी तरह से दुरस्त हो जाएगा।

देखें तस्वीरें : सीतापुर में दो टुकड़ों में बंटी मालगाड़ी

chat bot
आपका साथी