अमौसी-मल्हौर ट्रेन कॉरिडोर को रेलवे बोर्ड का ग्रीन सिग्नल, ये होगी खासियत

रेलवे बोर्ड ने पूरा किया सर्वे अगले माह लखनऊ आ रही टीम। करीब 34 किलोमीटर का होगा कॉरिडोर बनेंगे तीन स्टेशन।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Wed, 15 May 2019 08:15 AM (IST) Updated:Thu, 16 May 2019 09:08 AM (IST)
अमौसी-मल्हौर ट्रेन कॉरिडोर को रेलवे बोर्ड का ग्रीन सिग्नल, ये होगी खासियत
अमौसी-मल्हौर ट्रेन कॉरिडोर को रेलवे बोर्ड का ग्रीन सिग्नल, ये होगी खासियत

लखनऊ, (निशांत यादव)। चारबाग रेलवे स्टेशन पर टे्रनों का दबाव कम करने के लिए लखनऊ में पहली बार ट्रेन कॉरिडोर बनाने की योजना को रेलवे बोर्ड से ग्रीन सिग्नल मिल गया है। अमौसी से ट्रांसपोर्टनगर-उतरेटिया होते हुए मल्हौर तक ट्रेन कॉरिडोर बनाने के लिए रेलवे बोर्ड ने सर्वे किया है। सर्वे में मल्हौर स्टेशन की भौगोलिक स्थिति में बदलाव करने की संस्तुति की गई है। अगले महीने बोर्ड की एक टीम डीपीआर पर चर्चा करने के लिए लखनऊ आ रही है। 

कानपुर की ओर से लखनऊ जंक्शन, चारबाग और ऐशबाग स्टेशन आकर कई ट्रेनें सुलतानपुर, रायबरेली, बाराबंकी होकर फैजाबाद और गोरखपुर की ओर रवाना होती हैं। अमौसी से प्रवेश और चारबाग से निकासी  की लाइनों में कमी के कारण अधिकांश ट्रेनें आउटर पर खड़ी रहती हैं। ऐसे में अमौसी-मल्हौर कॉरिडोर का एक प्रस्ताव बनाया गया। रेलवे बोर्ड के तत्कालीन चेयरमैन अश्विनी लोहानी ने लखनऊ में इस योजना के प्रस्ताव की समीक्षा की थी। चेयरमैन ने इसका प्रस्ताव रेलवे बोर्ड भेजने को कहा था।

लखनऊ मंडल प्रशासन की ओर से इस एलिवेटेड  कॉरिडोर बनाने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया था। जिस पर अध्ययन करने के बाद रेलवे बोर्ड के कंस्ट्रक्शन अनुभाग को सर्वे करने का जिम्मा सौंपा गया था। डिप्टी डायरेक्टर (सर्वे) की एक टीम ने यात्रियों की ट्रांसपोर्टनगर, उतरेटिया और मल्हौर स्टेशनों तक आसानी से पहुंचने की सुविधा, कॉरिडोर में आने वाली जमीन, रैम्प की लंबाई, ट्रांसपोर्ट नगर स्टेशन के विस्तार और विकास जैसे कई बिन्दुओं का सर्वे किया था। बोर्ड ने सर्वे में यह पाया है कि कॉरिडोर बनाया जा सकता है। आगे इसकी फिजिबिलिटी रिपोर्ट और डीपीआर के लिए टीम अगले महीने लखनऊ आ रही है। 

यह होगी कॉरिडोर की खासियत

अमौसी से रैम्प के जरिए कॉरिडोर पर चढ़ेंगी ट्रेनें  ट्रांसपोर्टनगर स्टेशन, उतरेटिया और मल्हौर स्टेशनों पर होगा ट्रेनों का ठहराव  शहीद पथ के बगल से गोमती नदी को पार करते हुए गुजरेगा कॉरिडोर मल्हौर स्टेशन भवन का एक ही तरफ होगा विकास, बढ़ेंगे प्लेटफार्म  चारबाग, लखनऊ जंक्शन और ऐशबाग स्टेशनों की करीब 60 ट्रेनें हो सकेंगी शिफ्ट दो लाइनों के कॉरिडोर के साथ गुजरेंगी दो लाइनों वाला आलमनगर-उतरेटिया मालगाड़ी का बाईपास

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी