Lucknow University: टैगाेर लाइब्रेरी, समोसे-चाय और बन-मक्खन के स्वाद की खबर पीएम मोदी को भी

पीएम मोदी ने 100 के इतिहास के बीच लखनऊ विश्वविद्यालय के वर्तमान को भी जोड़ा और युवाओंं के दिल की बात की। जिसको खूब पसंद किया गया। उन्होंने कहा कि युवा अपनी मस्ती में रहें और खुद को समय दें।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2020 09:06 PM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2020 09:06 PM (IST)
Lucknow University: टैगाेर लाइब्रेरी, समोसे-चाय और बन-मक्खन के स्वाद की खबर पीएम मोदी को भी
लविवि के 100 वें स्थापना दिवस समारोह के दौरान मौजूद सैकड़ों विद्यार्थियों ने जोरदार मोदी का स्‍वागत क‍िया।

लखनऊ, (ऋषि मिश्र)। लखनऊ हम पर फिदा और हम फिदा ए लखनऊ..... प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ने बुधवार की शाम जब अपने वर्चुअल संबोधन में ये कहा तो लविवि के 100 वें स्थापना दिवस समारोह के दौरान मौजूद सैकड़ों विद्यार्थियों ने जोरदार तरीके से उनको दाद दी। प्रधानमंत्री मोदी नेे न केवल टैगोर लाइब्रेरी में होने वाली बातों की ओर इशारा किया बल्कि कैंटीन में मिलने वाले चाय समोसे और बन मक्खन के स्वाद को भी याद दिलाने से नहीं चूके। भले ही पीएम मोदी लविवि के अध्यापकों और विद्यार्थियों के सामने वर्चुअल तरीके से आए हों मगर युवाओं के मन को टटोलने के अपने अंदाज से उन्होंने अपने वहीं उपस्थित होने का भी अनुभव करवाया।

पीएम मोदी ने 100 के इतिहास के बीच लखनऊ विश्वविद्यालय के वर्तमान को भी जोड़ा और युवाओंं के दिल की बात की। जिसको खूब पसंद किया गया। उन्होंने कहा कि युवा अपनी मस्ती में रहें और खुद को समय दें। इलेक्ट्रानिक गैजेट उनका समय छीनते जा रहे हैं मगर अपने लिए समय निकालना बहुत जरूरी है।

मोदी ने बताया कि पिछले 20 साल से सरकार चलाने की वजह से उनको समय नहीं मिल पाता है, वरना पहले वे साल के चार पांच दिन एकांत में जाते थे जहां केवल पीने के लिए पानी हो। मैं खुद से ही बातें करता था। आपके लिए ये संभव नहीं है, आप जंगलों में न जाएं, फिर भी खुद से बातें करें। खुद को जानें। जीवन में दायरे से बाहर निकलें। परिवर्तन की राह पर चलें। लोग नकारात्मक करने का प्रयास करेंगे मगर उनकी एक न सुनें। सामाजिक और देश को अपना योगदान दीजिए। इलेक्ट्रानिक गैजेटों से थोड़ा समय निकालिये तभी आपको कामयाबी की राह मिलेगी।

chat bot
आपका साथी