दुर्व्यवहार करने वाले पुलिसकर्मी होंगे चिन्हित फिर होगी यह कार्रवाई

एसएसपी ने ड्यूटी में लगे पुलिस प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों को किया ब्रीफ।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 05:33 PM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 08:40 AM (IST)
दुर्व्यवहार करने वाले पुलिसकर्मी होंगे चिन्हित फिर होगी यह कार्रवाई
दुर्व्यवहार करने वाले पुलिसकर्मी होंगे चिन्हित फिर होगी यह कार्रवाई

लखनऊ (जेएनएन) ।  रिजर्व पुलिस लाइन में शुक्रवार को एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बरावफात, चेहल्लुम व चुप ताजिया के मद्देनजर शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बैठक की। एसएसपी ने ड्यूटी में लगे पुलिस प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों को ब्रीफ किया गया।

उन्होंने मातहतों से कहा कि ड्यूटी में लगे उन पुलिसकर्मियों को चिन्हित करें, जो लोगों से दुव्र्यवहार करते हैं। एसएसपी ने इन पुलिसकर्मियों को ड्यूटी से हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी अप्रिय घटना घटित होने पर कंट्रोल रूम और मोबाइल नंबर 9454401506 पर सूचित करें। सभी अधिकारी वायरलेस सेट अपने साथ रखें और सूचनाओं का आदान-प्रदान करेंगे। एसएसपी ने गैर जिले से ड्यूटी पर आए पुलिसकर्मियों के ठहरने और खाने-पीने से संबंधित कोई समस्या आने पर एएसपी पश्चिम से संपर्क करने को कहा। उन्होंने ट्रैफिक व्यवस्था ठीक रखने के लिए यातायात पुलिसकर्मियों की ड्यूटी भी लगाई है। एसएसपी ने एलआइयू और इंटेलिजेंस को भी सक्रिय रहने के निर्देश दिए हैं।

chat bot
आपका साथी