यूट्यूब पर देख गैस कटर से काटेे थे तीन एटीएम, पुल‍िस ने छह चोरों को दबोचा

एटीएम में घुसने से पहले काले रंग के स्प्रे को कैमरे पर मार देते थे जिससे उनकी फुटेज भी नहीं आती थी।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Fri, 03 Jan 2020 10:19 PM (IST) Updated:Sat, 04 Jan 2020 08:47 AM (IST)
यूट्यूब पर देख गैस कटर से काटेे थे तीन एटीएम, पुल‍िस ने छह चोरों को दबोचा
यूट्यूब पर देख गैस कटर से काटेे थे तीन एटीएम, पुल‍िस ने छह चोरों को दबोचा

लखनऊ, जेएनएन। विभूतिखंड थाने की पुलिस ने चोरों के ऐसे गिरोह का राजफाश किया है, जिसने यूट्यूब पर देखकर तीन जगहों के एटीएम काट डाले। जिसमें चिनहट, गोमतीनगर और विभूतिखंड के एटीएम शामिल हैं। गिरोह के सदस्य पहचान छिपाने के लिये मंकी कैप और मास्क लगाते थे। एटीएम में घुसने से पहले काले रंग के स्प्रे को कैमरे पर मार देते थे, जिससे उनकी फुटेज भी नहीं आती थी।

चिनहट स्थित एटीएम से एक लाख से अधिक का कैश निकालने में कामयाब भी रहे, जिसमें पुलिस ने 20 हजार की धनराशि बरामद की है। गोमतीनगर और विभूतिखंड में कैश नहीं निकाल सके। इंस्पेक्टर विभूतिखंड राजीव द्विवेदी के मुताबिक पकड़े गए चोरों में छत्तीसगढ़ निवासी राकेश तिवारी उर्फ राधे, राकेश शाहू, ओमप्रकाश शाहू, दीपक शाहू, बाराबंकी निवासी दीपचंद उर्फ राहुल कश्यप व कुलदीप शाहू हैं।

सभी ने कक्षा आठ से इंटरमीडिएड तक पढ़ाई कर रखी है। उनके कब्जे से एटीएम से निकाले गए 20 हजार रुपये, एलपीजी और ऑक्सीजन गैस सिलेंडर, एक मंकी कैप, एक मास्क, वैगनआर कार, पेंट स्प्रे, एटीएम का स्पीकर व सेंसर, सात मोबाइल फोन समेत अन्य सामान बरामद किया है। 

chat bot
आपका साथी