सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वाला PFI का लीगल इंचार्ज मोहम्मद दिलशाद लखनऊ में गिरफ्तार

राजधानी लखनऊ की कृष्णा नगर पुलिस ने सोशल मीडिया पर विवादित और भड़काऊ बयान देने के आरोप में पीएफआई के लीगल इंचार्ज मोहम्मद दिलशाद को गिरफ्तार किया है।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Thu, 27 Aug 2020 08:22 PM (IST) Updated:Thu, 27 Aug 2020 08:46 PM (IST)
सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वाला PFI का लीगल इंचार्ज मोहम्मद दिलशाद लखनऊ में गिरफ्तार
सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वाला PFI का लीगल इंचार्ज मोहम्मद दिलशाद लखनऊ में गिरफ्तार

लखनऊ, जेएनएन। राजधानी लखनऊ की कृष्णा नगर पुलिस ने सोशल मीडिया पर विवादित और भड़काऊ बयान देने के आरोप में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के लीगल इंचार्ज मोहम्मद दिलशाद को गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर डीके उपाध्याय के मुताबिक आरोपित ने श्रीराम मंदिर, धारा 370 और अन्य संवेदनशील मुद्दों पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस प्रकरण में कृष्णानगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी। छानबीन के दौरान पुलिस ने आजादनगर निवासी मोहम्मद दिलशाद को दबोच लिया गया।

पूछताछ में आरोपित मोहम्मद दिलशाद ने बताया कि वह पीएफआई संगठन का लीगल इंचार्ज है और पीएफआई के राजनीतिक संगठन सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) का सक्रिय सदस्य है। आरोपित संगठन की नीतियों का प्रचार प्रसार करता है और युवाओं को संगठन से जोड़ता है। आरोपित के भड़काऊ पोस्ट से माहौल खराब हो गया था और शांति व्यवस्था प्रभावित हो गई, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस आरोपित के अन्य साथियों व उनकी गतिविधियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। 

बता दें कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर के लिए निर्माण के लिए भूमि पूजन होने के बाद जिस तरह समाज में सांप्रदायिक जहर घोलने की काशिश की गई, उसके बाद उत्तर प्रदेश में एक बार फिर पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) जैसे संगठन खुफिया एजेंसियों के रडार पर है। समाज में जहर घोलने के कई उदाहरण भूमि पूजन के बाद ही सामने आ चुके हैं। लखनऊ और बहराइच में पीएफआई/एसडीपीआई के सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) भी सक्रिय है। सोशल मीडिया पर इनकी हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।

chat bot
आपका साथी