पंचकोसी परिक्रमा पर सरकार का असमंजस बरकरार

- अभी तक इस मसले पर निर्णय नहीं : गृह सचिव जागरण ब्यूरो, लखनऊ : विश्व हिन्दू पि

By Edited By: Publish:Mon, 16 Sep 2013 06:37 PM (IST) Updated:Mon, 16 Sep 2013 07:39 PM (IST)
पंचकोसी परिक्रमा पर सरकार का असमंजस बरकरार

जागरण ब्यूरो, लखनऊ। विश्व हिन्दू परिषद द्वारा 22 सितंबर से 13 अक्टूबर तक बीस दिवसीय पंचकोसी परिक्रमा को अनुमति देने या रोक लगाने को लेकर शासन का असमंजस बरकरार है। सोमवार को भी गृह सचिव कमल सक्सेना और एडीजी/आइजी कानून-व्यवस्था राजकुमार विश्वकर्मा जवाब नहीं दे सके कि परिक्रमा को अनुमति मिलेगी या नहीं। अधिकारियों का कहना था कि अभी इस विषय पर निर्णय नहीं हुआ है।

विहिप ने 25 अगस्त से 13 सितंबर के बीच चौरासी कोसी परिक्रमा का एलान किया तो शासन ने यह कहकर प्रतिबंध लगा दिया कि यह परिक्रमा परंपरागत नहीं है। तब प्रमुख सचिव गृह आरएम श्रीवास्तव और डीजीपी देवराज नागर ने दावा किया कि सूबे में नई परंपरा नहीं पड़ने दी जायेगी। सरकार ने चौरासी कोसी परिक्रमा रोकने में अपनी पूरी ताकत झोंक दी और विहिप प्रमुख अशोक सिंहल और प्रवीण तोगड़िया समेत बड़ी संख्या में लोगों की गिरफ्तारी भी हुई। विहिप ने चौरासी कोसी के समापन पर पंचकोसी परिक्रमा का एलान कर शासन की नींद उड़ा दी। विद्वतजन के मुताबिक कार्तिक शुक्ल पक्ष की एकादशी के दिन यह परिक्रमा प्रारंभ होती है और संध्या तक पूरी कर ली जाती है। मतलब यह परिक्रमा केवल एक दिन की होती है, जबकि विहिप ने बीस दिवसीय कार्यक्रम प्रस्तावित किया है। ऐसे में शासन के सामने दो तरह की चुनौती है। अगर वह परिक्रमा की अनुमति देता है तो नई परंपरा को अनुमति देगा और नहीं देता तो फिर एक बार विहिप से रार शुरू हो जायेगी।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी