IGNOU: पीएचडी, बीएड व बीएससी नर्सिंग में दाखिले के लिए आनलाइन आवेदन शुरू, जानिए कौन होंगे पात्र

IGNOU पीएचडी बीएड और बीएससी नर्सिंग में दाखिले के लिए आनलाइन आवेदन शुरू हाे गए हैं। बीएड में पंजीकरण को एक हजार रुपये का शुल्क क्रेडिट डेबिट कार्ड एवं नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा किया जा सकेगा।

By Vrinda SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 23 Nov 2022 11:13 AM (IST) Updated:Wed, 23 Nov 2022 03:01 PM (IST)
IGNOU: पीएचडी, बीएड व बीएससी नर्सिंग में दाखिले के लिए आनलाइन आवेदन शुरू, जानिए कौन होंगे पात्र
इग्नू में पीएचडी, बीएड व बीएससी नर्सिंग में दाखिले के लिए आनलाइन आवेदन शुरू।

लखनऊ, जागरण संवाददाता। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने पीएचडी, बीएड और बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आनलाइन आवेदन का नोटिफिकेशन जारी कर दिया। अभ्यर्थी इन कोर्सों में 20 दिसंबर तक आवेदन कर सकेंगे। दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) कराएगी। इसके विस्तृत निर्देश इग्नू की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं।

इग्नू क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ की वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डा. मनोरमा सिंह ने बताया कि बीएड में पंजीकरण के लिए एक हजार रुपये का शुल्क क्रेडिट, डेबिट कार्ड एवं नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा किया जा सकेगा। स्नातक में 50 फीसद या परास्नातक में 55 फीसद अंक वाले अभ्यर्थी आवेदन के लिए पात्र होंगे।

इसके अलावा उन्होंने बताया कि लखनऊ क्षेत्रीय केंद्र के अंतर्गत केकेसी और शाहजहांपुर के एक कालेज में बीएड कोर्स में दाखिले होंगे। प्रवेश परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा कराई जाएगी। वहीं, कालेज आफ नर्सिंग कानपुर के लिए बीएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा होगी।

पीएचडी के लिए ये होंगे पात्र : पीएचडी में दाखिले के लिए भी एक हजार रुपये पंजीकरण शुल्क तय किया गया है। इसके लिए प्रवेश परीक्षा होगी। इसमें 70 फीसद वेटेज लिखित परीक्षा और 30 फीसद इंटरव्यू पर आधारित अंक मिलाकर मेरिट जारी की जाएगी। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, ओपन श्रेणी के लिए प्रवेश परीक्षा में 50 फीसद अंक और एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस के लिए 45 फीसद अंक लाना जरूरी है। प्रवेश पाने वाले अभ्यर्थियों का पहले छह महीने का कोर्स वर्क होगा। उसके बाद पीएचडी की पढ़ाई शुरू होगी।

ये है आवेदन के लिए वेबसाइट

बीएड : https://eportal.ignou.ac.in/entrancebed

पीएचडी : https://ignouphd.samarth.edu.in

बीएससी नर्सिंग : https://ignoursingh.samarth.edu.in

बीटेक छात्रों के लिए हास्टल आवंटन की सूची जारी : लखनऊ विश्वविद्यालय ने बीटेक प्रथम सेमेस्टर, बीटेक लेटरल एंट्री तृतीय सेमेस्टर, बीफार्मा प्रथम सेमेस्टर, एमसीए प्रथम सेमेस्टर में हास्टल आवंटन की सूची जारी कर दी। चीफ प्राक्टर प्रोफेसर अनूप कुमार सिंह ने बताया कि विद्यार्थी हास्टल आवंटन की सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी की जा रही है, जिन्हें हास्टल मिल गया है, उनके पास 28 नवंबर तक फीस जमा करने का मौका है।

chat bot
आपका साथी