बलरामपुर: CM आरोग्य स्वास्थ्य मेले में करंट की चपेट में आ गए चार लोग, एक की मौत-तीन झुलसे

बलरामपुर के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले का था आयोजन। टेंट लगते समय चार श्रमिक करंट की चपेट में आ गए।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Sun, 16 Feb 2020 02:23 PM (IST) Updated:Sun, 16 Feb 2020 02:23 PM (IST)
बलरामपुर: CM आरोग्य स्वास्थ्य मेले में करंट की चपेट में आ गए चार लोग, एक की मौत-तीन झुलसे
बलरामपुर: CM आरोग्य स्वास्थ्य मेले में करंट की चपेट में आ गए चार लोग, एक की मौत-तीन झुलसे

बलरामपुर, जेएनएन। उत्‍तर प्रदेश के बलरामपुर में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेलेे का टेंट लगते समय चार श्रमिक करंट की चपेट में आ गए। घटना में एक की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन अन्य झुलस गए। जिनकों सीएचसी पचपेड़वा में भर्ती किया गया। परिवारजन का को-रोकर हाल बेहाल है। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लगी है। 

ये है पूरा मामला 

मामला पचपेड़वा थानाक्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि यहां के रविवार को अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला की तैयारी चल रही थी। बताते हैं कि श्रमिक लोहे की सीढ़ी खड़ी करते समय ऊपर से निकले बिजली तार से छू गया। जिसकी चपेट में श्रमिक आ गए। ग्रामीणों ने किसी तरह श्रमिकों को आननफानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्रभारी थानाध्यक्ष रवींद्र सिंह ने बताया कि करंट की चपेट में आने से भगवानपुर खादर निवासी सुग्रीव, सदुवानगर निवासी अशर्फी व डॉक्टर गंभीर रूप से झुलस गए हैं। सभी का सीएचसी में इलाज चल रहा है। सीएससी अधीक्षक डॉ मिथिलेश कुमार ने बताया कि घटना के कारण मेला स्थगित कर दिया गया है।

विधायक ने व्यक्त किया दुखद 

विधायक शैलेश कुमार सिंह शैलू ने घटना पर दुखद व्यक्त किया है। बताया कि अपने स्तर से घायलों व मृतक के परिवारजन को आर्थिक सहायता दी है। पीएम के आधार पर परिवारजन को पांच लाख रुपये मुआवजा दिलाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी