अब LDA में आवंटियों की समस्याओं को सुनने के लिए हर दिन अफसर तैनात रहेंगे अफसर

डीएम ने दिवस अफसर के रूप में किया तैनात। डीएम कटियार सुनेंगे सोमवार को राजीव मंगलवार। डे अफसर यानी दिवस अधिकारी उपाध्यक्ष के चेंबर में बने बैठक स्थल पर ही समस्याएं सुननी होंगी। डीएम व लविप्रा उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने इसके निर्देश संशोधित करते हुए जारी किए हैं।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 11:55 AM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 11:55 AM (IST)
अब LDA में आवंटियों की समस्याओं को सुनने के लिए हर दिन अफसर तैनात रहेंगे अफसर
डीएम ने दिवस अफसर के रूप में किया तैनात। डीएम कटियार सुनेंगे सोमवार को राजीव मंगलवार।

लखनऊ, जेएनएन। लखनऊ विकास प्राधिकरण (लविप्रा) में आवंटियों की समस्याओं को सुनने के लिए हर दिन अफसर तैनात रहेगा। इसके अलावा अभियंत्रण एवं मानचित्र कार्य के लिए अफसरों को लगाया गया है। डीएम व लविप्रा उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने इसके निर्देश संशोधित करते हुए जारी किए हैं। डे अफसर यानी दिवस अधिकारी उपाध्यक्ष के चेंबर में बने बैठक स्थल पर ही समस्याएं सुननी होंगी। सोमवार को यह जिम्मेदारी मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डीएम कटियार की रहेगी। वहीं अभियंत्रण से अधिशासी अभियंता पीएस मिश्रा बैठेंगे।

डीएम व लविप्रा उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने बताया कि मंगलवार को विशेष कार्याधिकारी राजीव कुमार रहेंगी और अधिशासी अभियंता केके बंसला आवंटियों की समस्याएं सुनेंगे। इसी तरह बुधवार को संयुक्त सचिव ऋतु सुहास और अधिशासी अभियंता आनंद मिश्रा लोगों से मिलकर समस्याओं का निस्तारण करेंगे। बृहस्पतिवार को नजूल अधिकारी आनंद कुमार सिंह और अधिशासी अभियंता संजीव कुमार रहेंगे। शुक्रवार को विशेष कार्याधिकारी राम शंकर और अधिशासी अभियंता नवनीत शर्मा के जिम्मे काम होगा। इसी तरह शनिवार को विशेष कार्याधिकारी धर्मेंद्र कुमार सिंह और अधिशासी अभियंता अजय पवार रहेंगे। उपाध्यक्ष ने बताया कि सुनवाई से सबंधित दायित्वों का निर्वाहन के लिए भी दिन मुकर्रर किए गए हैं।

मंगलवार व बृहस्पतिवार को संयुक्त सचिव ऋतु सुहास, सोमवार व बुधवार को नजूल अधिकारी आनंद कुमार सिंह, बृहस्पतिवार को विशेष कार्याधिकारी राम शंकर और सोमवार व शुक्रवार को विशेष कार्याधिकारी धर्मेंद्र कुमार सिंह समस्याओं का निस्तारण करेंगे। अगर इसके बाद भी कोई आवंटी या पीड़ित संतुष्ट नहीं होता तो वह डीएम व उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश से कार्यदिवस में लखनऊ विकास प्राधिकरण में मिल सकता है। उन्होंने बताया कि आवंटियों की समस्याओं को प्राथमिकता पर हल करने के निर्देश दिए गए हैं। इसकी समय समय पर समीक्षा भी की जाएगी। उद्देश्य होगा कि आवंटी लविप्रा से संतुष्ट होकर जाए।

chat bot
आपका साथी