अब प्रदेश की राजनीति का भी अध्ययन करेंगे लविवि छात्र Lucknow News

लविवि के तमाम विभागों का सेलेबस अपडेट। तीन तलाक समेत विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों से भी छात्र होंगे वाकिफ।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Sat, 20 Jul 2019 07:56 PM (IST) Updated:Sat, 20 Jul 2019 07:56 PM (IST)
अब प्रदेश की राजनीति का भी अध्ययन करेंगे लविवि छात्र Lucknow News
अब प्रदेश की राजनीति का भी अध्ययन करेंगे लविवि छात्र Lucknow News

लखनऊ, जेएनएन। प्रदेश की राजनीतिक में उथल-पुथल हो या यहां से कांग्रेस का सफाया। क्षेत्रीय पार्टियों के बीच का आपसी द्वंद हो या भाजपा का बेहतरीन मैनेजमेंट। लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों को प्रदेश की सियासत की ऐसी तमाम बारीकियों को जानने का मौका मिलेगा। 

दरअसल, लविवि के राजनीतिशास्त्र विभाग के सेलेबस में बदलाव किया गया है। इस सत्र छात्रों को प्रदेश की राजनीति के बारे में भी पढऩे का मौका मिलेगा। राजनीति शास्त्र की प्रो. शशि शुक्ला ने बताया कि एमए में राज्य राजनीति का एक पेपर है। अभी तक इसमें देशभर के राज्यों की राजनीति के बारे में पढ़ाया जाता था। अब इसी पेपर में यूपी की राजनीति पर विशेष पाठ्यक्रम को शामिल किया गया है। इसमें 1947 के बाद से प्रदेश की राजनीति में आए बदलावों के बारे में छात्र जान सकेंगे। इसके साथ ही छात्रों को कांगे्रस काल से लेकर समाजवादी पार्टी, बहुजन समाजवादी पार्टी के साथ ही भारतीय जनता पार्टी की प्रबंधन के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। 

अनुच्छेद 370 की बारीकियों को भी जानेंगे

राजनीति शास्त्र के छात्र अनुच्छेद 370 की बारीकियां भी जानेंगे। विभाग द्वारा तैयार किए गए बीए ऑनर्स के पांचवें और छठे सेमेस्टर में ऐसे कई मुद्दों को शामिल किया गया है। 

तीन तलाक भी कोर्स में शामिल

समाजशास्त्र विभाग के छात्रों को तीन तलाक के बारे में पढऩे का मौका मिलेगा। पहला पेपर पर्यावरण का समाजशास्त्र और दूसरा विधि एवं समाज होगा। दोनों पेपर को सेलेबस बोर्ड ऑफ स्टडीज से पास होकर फैकल्टी बोर्ड को भेजा गया है। प्रो. डीआर साहू ने बताया कि अभी तक एमए तृतीय व चौथे सेमेस्टर में आठ वैकल्पिक पेपर होते थे। अब दो नए वैकल्पिक पेपर का सेलेबस तैयार किया गया है। 

24 को फैकल्टी बोर्ड की होगी बैठक

लविवि में 24 जुलाई को फैकल्टी बोर्ड की बैठक प्रस्तावित है, जिन विभागों का सेलेबस फाइनल नहीं हुआ, 24 को होने वाली बैठक में फाइनल किया जाएगा। 

chat bot
आपका साथी