Lucknow Coronavirus Update: कोरोना वायरस से संक्रमित गर्भवतियों का लोहिया में होगा इलाज, की गई व्यवस्था

लखनऊ में कोरोना वायरस से संक्रमित गर्भवतियों को परेशान होने की जरूरत नहीं लोहिया अस्पताल में होगा उनका इलाज।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Tue, 28 Jul 2020 07:41 PM (IST) Updated:Tue, 28 Jul 2020 07:41 PM (IST)
Lucknow Coronavirus Update: कोरोना वायरस से संक्रमित गर्भवतियों का लोहिया में होगा इलाज, की गई व्यवस्था
Lucknow Coronavirus Update: कोरोना वायरस से संक्रमित गर्भवतियों का लोहिया में होगा इलाज, की गई व्यवस्था

लखनऊ, जेएनएन। कोरोना संक्रमित गर्भवती के लिए राहत भरी खबर है।अब उन्हें प्रसव के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। लोहिया संस्थान में इसके लिए अलग से ऑपरेशन थिएटर बनकर तैयार हो गया है। बेड भी आरक्षित किए गए हैं। संस्थान द्वारा व्यवस्थाओं की निगरानी के लिए कमेटी भी गठित की गई है।

संस्थान के हॉस्पिटल ब्लॉक में प्रसव की सुविधा है। यहां हर रोज 15 से 20 प्रसव हो रहे हैं। कोरोना संक्रमित गर्भवती को दूसरे अस्पताल में रेफर किया जा रहा था। हालांकि इमरजेंसी में कोरोना संक्रमित गर्भवती महिलाओं का भी प्रसव हो रहा है। संस्थान की निदेशक डॉ. नुजहत हुसैन के मुताबिक गोमतीनगर विस्तार स्थित मातृ शिशु एवं रेफरल हॉस्पिटल में अलग से ऑपरेशन थिएटर आरक्षित किया गया है। इसी सप्ताह से कोरोना संक्रमित गर्भवती महिलाओं के प्रसव की सुविधा शुरू हो जाएगी।

निदेशक डॉ. नुजहत हुसैन ने बताया कि अभी कोविड हॉस्पिटल में 100 बेड हैं। 25 बेड और बढ़ाए जा रहे हैं। इसमें पांच बेड नवजात शिशुओं के लिए होंगे। गर्भवती महिलाओं के लिए भी पांच बेड का इंतजाम किया गया है।

मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के लिए हॉस्पिटल ब्लॉक व संस्थान के लिए दो कमेटियां गठित की गई हैं। डॉ. नुजहत ने बताया कि कमेटी का चेयरमैंन डॉ. एसके श्रीवास्तव को बनाया गया है। वह इमरजेंसी, संदिग्ध वार्ड व होल्डिंग एरिया की व्यवस्थाएं देखेंगे। सचिव डॉ. देवाशीष शुक्ला को बनाया गया है। वह ओपीडी, स्टाफ आदि देखेंगे। डॉ. सचिन अवस्थी आर्थोपैडिक्स, डॉ. दीप्ती अग्रवाल पीडियाट्रिक, डॉ. तुशांत कुमार रेडियोलॉजी, डॉ. मालविका मिश्र गायनी, डॉ. अमरजोत सिंह जनरल सर्जरी विभाग की व्यवस्थाओं की निगरानी करेंगे। संस्थान ब्लॉक की कमेटी के चेयरमैंन डॉ. दीपक मालवीय को बनाया गया है।

chat bot
आपका साथी