धरने पर बैठे भाजपाई

लखनऊ। जालौन जिला कारागार में बंद मुजफ्फरनगर दंगे के आरोपी भाजपा विधायक संगीत सोम से मिलाई नह

By Edited By: Publish:Thu, 26 Sep 2013 01:32 AM (IST) Updated:Thu, 26 Sep 2013 01:33 AM (IST)
धरने पर बैठे भाजपाई

लखनऊ। जालौन जिला कारागार में बंद मुजफ्फरनगर दंगे के आरोपी भाजपा विधायक संगीत सोम से मिलाई नहीं होने पर बुधवार को भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं हमीरपुर की विधायक साध्वी निरंजन ज्योति जेल के सामने ही समर्थकों के संग धरने पर बैठ गई। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार पर भड़ास निकाली और सभी लोगों की मिलाई न कराने पर गुरुवार को जेल भरो आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी। बवाल बढ़ता देख आखिरकार जेल प्रशासन का रुख नरम पड़ा और एक बार में पांच-पांच लोगों को सोम से मिलने जाने दिया गया।

मुजफ्फरनगर में भड़काऊ भाषण देकर दंगा फैलाने के आरोपी भारतीय जनता पार्टी के विधायक संगीत सोम को जालौन जिले में उरई के अल्प वयस्क कारागार में रखा गया है। बुधवार को निरंजन ज्योति उनसे मिलाई के लिए आई थीं। उन्हें यहां आने के बाद पता चला कि सोम के विधानसभा क्षेत्र के समर्थक यहां उनसे मिलाई के लिए डेरा जमाए हुए हैं और जेल प्रशासन ने किसी को भी ंिवधायक से मिलने की अनुमति नहीं दी। इस पर वह बिफर गई। उनके निर्देश पर भाजपा जिलाध्यक्ष जगदीश तिवारी ने जेल अधीक्षक से फोन कर मिलाई कराने की अनुमति मांगी तो जवाब मिला कि ज्योति के साथ चार लोग संगीत सोम से मिलने के लिए जा सकते हैं, लेकिन इसके बाद निरंजन ज्योति इस बात पर अड़ गई कि वह बाद में मिलेंगी। पहले सोम के जिले से आये लोगों को मिलाई के लिए जेल के भीतर जाने दिया जाए। प्रशासन की ओर से कोई सकारात्मक उत्तार न मिलने पर वह भाजपा नेताओं के साथ कारागार के गेट के सामने ही धरने पर बैठ गई। धरने पर बैठी साध्वी ने ताला मंगा लिया और कहा कि अगर मुलाकात नहीं हुई तो वह जेल के गेट में ताला डाल देंगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनकी सरकार के मंत्री दंगों पर राजनीति कर रहे हैं। दंगे के मुख्य दोषी आजम खां पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। मुख्यमंत्री को विपक्षियों पर कार्रवाई करने से पहले अपने नेताओं पर कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने विधायक संगीत सोम पर रासुका लगाए जाने को प्रदेश सरकार की ज्यादती करार दिया।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी