मौलाना समी उल्ला की पड़ताल में जुटा खुफिया तंत्र

हरदोई तथा संडीला के बीच में यूपी एटीएस के हत्थे चढ़े मौलाना समी उल्लाह की जांच पड़ताल में खुफिया तंत्र लगा है। नेशनल इंसेस्टीगेशन एजेंसी (एनआइए) उसके पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कनेक्शन खंगाल रही है।

By Dharmendra PandeyEdited By: Publish:Sun, 07 Feb 2016 02:42 PM (IST) Updated:Sun, 07 Feb 2016 04:14 PM (IST)
मौलाना समी उल्ला की पड़ताल में जुटा खुफिया तंत्र

लखनऊ। हरदोई तथा संडीला के बीच में यूपी एटीएस के हत्थे चढ़े मौलाना समी उल्लाह की जांच पड़ताल में खुफिया तंत्र लगा है। नेशनल इंसेस्टीगेशन एजेंसी (एनआइए) उसके पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कनेक्शन खंगाल रही है।

रामपुर के थाना अजीमनगर के हरेटा गांव का निवासी 2007 में उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव भी लड़ी था। वह रामपुर के स्वार विधान सभा क्षेत्र से चुनााव लड़ा था। उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी ने उसे अपनी पार्टी लड़ा था चुनाव। मेरठ के हाजी याकूब की पार्टी यूडीएफ से समी उल्लाह प्रत्याशी था। समी उल्लाह ने हरेटा गांव में मदरसा भी बनाया था। जिसे उसका छोटा भाई चलाता है । उसका हापुड़ में भी मदरसा है। करीब 15 वर्ष से वह दिल्ली में परिवार समेत रह रहा है। हरेटा गांव में इसके दो भाई रहते हैं। उसके पिता की मौत हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी