नरेंद्र मोदी मोदी जिद छोड़ लोकपाल नियुक्त करें : मायावती

बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने लोकपाल पद पर नियुक्ति को लेकर सर्वोच्च न्यायालय के फैसले की सराहना की।

By Nawal MishraEdited By: Publish:Thu, 27 Apr 2017 08:56 PM (IST) Updated:Thu, 27 Apr 2017 11:40 PM (IST)
नरेंद्र मोदी मोदी जिद छोड़ लोकपाल नियुक्त करें : मायावती
नरेंद्र मोदी मोदी जिद छोड़ लोकपाल नियुक्त करें : मायावती

लखनऊ (जेएनएन)। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने लोकपाल पद पर नियुक्ति को लेकर सर्वोच्च न्यायालय के फैसले की सराहना करते हुए कहा कि देश में लोकपाल की नियुक्ति नहीं होना केंद्र सरकार की नीयत पर सवाल खड़ा करता है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिद व अहंकार छोड़कर लोकपाल की नियुक्ति करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: योगी सरकार की चौथी कैबिनेट में महापुरुषों के नाम की 15 छुट्टियां रद

आज लखनऊ में जारी किए बयान में मायावती ने कहा कि उच्च पदों पर बैठे लोगों के भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए लोकपाल जैसी संस्था को स्थापित करने को आम सहमति बनी थी। इसके फलस्वरूप लोकपाल कानून गत 2013 में बनाया गया और गत जनवरी 2014 से लागू है। बसपा सुप्रीमो ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी जानबूझकर किसी न किसी बहाने इस महत्वपूर्ण कानून को तीन वर्ष से ठंडे बस्ते में डाले हैं। 

तस्वीरः ऐसे बन रही यूपी में देशी शराब

chat bot
आपका साथी