मतदाताओं ने सासद को बाहर का रास्ता दिखाया

लखनऊ। सपा सासद शैलेंद्र कुमार आज कौशाबी के बूंदा गाव में प्रचार करने गए। पाच साल बाद पह

By Edited By: Publish:Wed, 16 Apr 2014 02:19 PM (IST) Updated:Wed, 16 Apr 2014 02:19 PM (IST)
मतदाताओं ने सासद को बाहर का रास्ता दिखाया

लखनऊ। सपा सासद शैलेंद्र कुमार आज कौशाबी के बूंदा गाव में प्रचार करने गए। पाच साल बाद पहली बार गाव आने पर सासद के खिलाफ लोगों में गुस्सा था। सासद का बहिष्कार करते हुए सासद बाहर जाओ का नारा लगाया। साथ ही अभद्रता की। सासद ने मतदाताओं से कहाकि वह वोट दें अथवा नहीं, लेकिन इस तरह का वह विरोध नहीं कर सकते हैं। इसको लेकर तीखी झड़प भी हुई। बौखलाए सासद ने मतदाताओं को चुनाव बाद देख लेने की धमकी दी तो लोग आगबबूला हो गए। सासद के खिलाफ बूंदा गाव के मतदाता लामबंद हो गए हैं। मतदाता बड़ी संख्या में चायल में प्रदर्शन के लिए रवाना हो गए हैं। घटना से आक्त्रोश है। ज्ञातव्य है कि शैलेंद्र पिछले दस वषरें से लगातार कौशाबी सीट से सासद हैं। इस घटना की जानकारी होते ही बसपा नेताओं ने सैनी में आयोजित नेता विपक्षी दल स्वामी प्रसाद मौर्य की जनसभा में मुद्दा बनाकर सपा को घेरना शुरू कर दिया है।

chat bot
आपका साथी