यूपी में बिजली इंजीनियरों का आंदोलन आज से, समाधान न होने पर बेमियादी कार्य बहिष्कार का अल्टीमेटम

उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत परिषद अभियंता संघ ज्वलंत समस्याओं का समाधान न होने व पावर कारपोरेशन प्रबंधन की ओर से जारी उत्पीड़नात्मक कार्यवाहियों के विरोध में सोमवार से आंदोलन शुरू करेगा। संघ ने समस्याओं का समाधान न होने पर 26 अक्टूबर से बेमियादी कार्य बहिष्कार का अल्टीमेटम दिया है।

By Vikas MishraEdited By: Publish:Mon, 04 Oct 2021 08:52 AM (IST) Updated:Mon, 04 Oct 2021 02:50 PM (IST)
यूपी में बिजली इंजीनियरों का आंदोलन आज से, समाधान न होने पर बेमियादी कार्य बहिष्कार का अल्टीमेटम
सभी जिला मुख्यालयों व परियोजनाओं पर आज पांच बजे विरोध सभा होगी।

लखनऊ, राज्य ब्यूरो। उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत परिषद अभियंता संघ ज्वलंत समस्याओं का समाधान न होने व पावर कारपोरेशन प्रबंधन की ओर से जारी उत्पीड़नात्मक कार्यवाहियों के विरोध में सोमवार से आंदोलन शुरू करेगा। संघ ने अल्टीमेटम दिया है कि समस्याओं का सार्थक समाधान न होने पर 26 अक्टूबर से सभी ऊर्जा निगमों में बेमियादी कार्य बहिष्कार शुरू होगा। अभियंता संघ के अध्यक्ष वीपी सिंह व महासचिव प्रभात सिंह ने बताया कि अभियंताओं की समस्याओं के निराकरण के लिए चार व पांच अक्टूबर को सभी ऊर्जा निगमों के अभियंता काली पट्टी बांधकर विरोध दिवस मनाएंगे।

सभी जिला मुख्यालयों व परियोजनाओं पर पांच बजे विरोध सभा होगी। छह से आठ अक्टूबर को शाम चार से पांच बजे तक कार्य बहिष्कार किया जायेगा। 11 व 12 अक्टूबर को दो घंटे का और 18 से 23 अक्टूबर तक तीन घंटे का कार्य बहिष्कार किया जाएगा। 18 अक्टूबर से ही सभी ऊर्जा निगमों के अभियंता नियमानुसार कार्य आंदोलन शुरू करेंगे, जिसके तहत शाम पांच बजे से अगले दिन सुबह 10 बजे तक कोई कार्य नहीं करेंगे, साथ ही विद्युत अभियंता कार्य के समय में भी केवल अपने लिए ही तय कार्य करेंगे, अन्य कोई कार्य नहीं करेंगे। समस्याओं का सार्थक समाधान न होने पर 26 अक्टूबर से सभी अभियंता बेमियादी कार्य बहिष्कार करेंगे।

अभियंता संघ ने अभियंताओं की लंबित ज्वलंत समस्याओं के सार्थक समाधान के लिए ऊर्जा मंत्री और मुख्यमंत्री से प्रभावी हस्तक्षेप करने की अपील की है। साथ ही अभियंता संघ ने चेतावनी दी है कि यदि किसी भी अभियंता का आंदोलन के कारण उत्पीड़न किया गया तो बिना कोई नोटिस दिये सभी ऊर्जा निगमों के अभियंता सीधी कार्यवाही शुरू कर देंगे, जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रबंधन की होगी।

chat bot
आपका साथी