ताज के मुखड़े पर मिस यूनिवर्स ने जड़ा सैंडिल

लखनऊ। अपनी खूबसूरती के लिए विश्व से सात अजूबों में शुमार आगरा के ताजमहल के मुखड़े पर ब्रह्मांड

By Edited By: Publish:Mon, 07 Oct 2013 11:46 AM (IST) Updated:Mon, 07 Oct 2013 11:47 AM (IST)
ताज के मुखड़े पर मिस यूनिवर्स ने जड़ा सैंडिल

लखनऊ। अपनी खूबसूरती के लिए विश्व से सात अजूबों में शुमार आगरा के ताजमहल के मुखड़े पर ब्रह्मांड सुंदरी अमेरिका की ओलिविया कल्पो ने कल एक कार्यक्रम के दौरान सैंडिल जड़ दिया। वहां मौजूद लोगों की नजरें तो उनके चेहरे पर ही थीं लेकिन सारा काम तो पैरों ने कर दिया।

ओलिविया कल्पो ने पैरों से चप्पल निकाली। इसके बाद सुर्ख रंग के सैंडिल पहने। इसके बाद डायना बेंच पर खड़े होकर सैंडिल प्रदर्शित करते हुए फोटो शूट करा लिया। इसके बाद सैंडिल उतारकर ताज के सामने रखकर जिस तरह फोटो खिंचाए गए, उससे देख कर यही लगता है कि ये सैंडिल का ब्रांड प्रमोशन था। ताज पर प्रतिबंधित इस व्यावसायिक गतिविधि की किसी को भनक तक नहीं लगी।

मिस यूनिवर्स ओलिविया कल्पो ने कल शाम ताज महल भ्रमण के दौरान डायना बेंच (ताज का सेंट्रल टैंक) पर फोटोग्राफी कराई। वह चप्पलें पहन कर ताज में आई, परंतु कुछ फोटो खिंचाने के बाद मिस यूनिवर्स ने लाल रंग के सैंडिल पहन लिए। इसी दौरान उनके साथ आए फोटोग्राफर ने इशारा किया और मिस यूनिवर्स ने हाथों से अपनी पोशाक को थोड़ा ऊपर उठा लिया, जिससे उनके और ताज के साथ सैंडिल भी नजर आ सकें। कई पोज देने के बाद उन्होंने सैंडिल डायना बेंच पर रखे और फोटोग्राफर ताज के साथ सैंडिल्स का फोटो शूट करता रहा।

मिस यूनिवर्स की सुरक्षा के लिहाज से पर्यटन पुलिस, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) की जवान और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (एएसआइ) के कर्मचारी भी साथ थे, परंतु किसी ने फोटो शूट पर आपत्ति नहीं की। यह तक नहीं पूछा कि यह फोटो शूट क्या किसी ब्रांड का विज्ञापन था।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी