अवस्थापना सुविधाओं का लाभ समाज के प्रत्येक वर्ग तक पहुंचे : मंत्री आशुतोष टंडन

चिकित्सा एवं प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन ने इंदिरा नगर क्षेत्र में सड़क निर्माण सहित विभिन्न विकास कार्यों के शिलान्यास किया।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Fri, 23 Nov 2018 02:19 PM (IST) Updated:Fri, 23 Nov 2018 02:19 PM (IST)
अवस्थापना सुविधाओं का लाभ समाज के प्रत्येक वर्ग तक पहुंचे : मंत्री आशुतोष टंडन
अवस्थापना सुविधाओं का लाभ समाज के प्रत्येक वर्ग तक पहुंचे : मंत्री आशुतोष टंडन

लखनऊ, जेएनएन। प्रदेश के चिकित्सा एवं प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन ने शुक्रवार को कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि प्रदेश में अवस्थापना सुविधाओं का लाभ समाज के प्रत्येक वर्ग तक पहुंचे। अब क्षेत्र किसी भी सड़क एवं पार्क निर्माण से वंचित नहीं रहेगा। इसके लिए लगातार विकास कार्य कराए जा रहे हैं। सरकार विकास कार्य के लिए कटिबद्ध है। 

मौका था, इंदिरा नगर क्षेत्र में सड़क निर्माण सहित विभिन्न विकास कार्यों के शिलान्यास का। मंत्री ने इंदिरा नगर में लगभग 39 लाख की लागत से 1.2 किलोमीटर की फरीदनगर, चांदन मार्ग से तकरोही बाजार तक, दीनदयाल पुरम की सड़क निर्माण का कार्य, गाजीपुर गांव में दुर्गा मंदिर से भाग्य विद्या मंदिर से होते हुए ट्रांसफार्मर के समीप तक इंटरलॉकिंग तथा सड़क एवं जल निकासी हेतु नाली के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। 

 

इस मौके पर मंत्री के साथ पार्षद राम कुमार वर्मा, पार्षद दिलीप कुमार श्रीवास्तव, संदीप पाठक, पूर्व पार्षद अवधेश मिश्रा, वेद प्रकाश, मनोज प्रजापति एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी