Spray करने से रोकने पर भड़के मेडिकोज, दुुकान में की तोड़फोड़ और मारपीट Lucknow News

डॉ राम मनोहर लोहिया संस्थान के छात्रों ने एक जनरल स्टोर के मालिक और महिलाओं के साथ की मारपीट।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Mon, 17 Jun 2019 02:41 PM (IST) Updated:Tue, 18 Jun 2019 08:43 AM (IST)
Spray करने से रोकने पर भड़के मेडिकोज, दुुकान में की तोड़फोड़ और मारपीट Lucknow News
Spray करने से रोकने पर भड़के मेडिकोज, दुुकान में की तोड़फोड़ और मारपीट Lucknow News

लखनऊ, जेएनएन। राजधानी में एक और जहां डॉक्‍टर कोलकाता की घटना को लेकर कार्य बहिष्‍कार कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर लोहिया संस्‍थान में हड़ताल पर बैठे हुए मेडिकोज एक शॉप कीपर से मारपीट करने लगे। मामूली सी बात पर भड़के कुछ मेडिकोज गुंडागर्दी पर उतर आए। उन्‍होंने एक दुकान में घुसकर तोड़फोड और मारपीट की। 

 

यह है मामला 
मामला लोहिया अस्पताल के सामने स्थित एक जनरल स्टोर का है। सोमवार दोपहर कोलकाता की घटना को लेकर रेजिडेंट और एमबीबीएस छात्र धरने पर बैठे हुए थे। यह सभी रेजिडेंट डॉक्टर सिर पर पट्टी बांधकर विरोध जता रहे थे। इन्हीं में से कुछ रेजिडेंट उठकर सामने एक जनरल स्‍टोर पर डियो खरीदने चले गए। वहीं स्‍प्रे की बॉटल को खोले जाने से टोकने पर रेजिडेंट्स को गुस्‍सा आ गया। वो वहां से चले गए इसके बाद 30 से 4 रेजिडेंट्स के साथ वापस आए और मारपीट करने लगे। यहां तक कि उन्होंने दुकानदार के घर में घुसकर औरतों को भी नहीं छोड़ा उनके साथ भी मारपीट की।

सीसटीवी में दिखे मेडिकोज
रेजिडेंट्स की मारपीट सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसमें दुकान में तकरीबन 40  मेडिकोज अंदर आते हुए दिखाई दिए। जिसके बाद उन्होंने जमकर तोड़फोड़ की। मेडिकोज ने दुकान के मालिक रंजीत यादव समेत वहां मौजूद कई लोगों की पिटाई की। वहीं पुसिल सीसीटीवी फुटेज दिखाकर लोहिया संस्थान के निदेशक से रेजिडेंट्स की पहचान करवाने में जुटी है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी