नरेंद्र मोदी के बयान पर मायावती का एतराज-सपा को माफी कभी नहीं

बसपा अध्यक्ष मायावती ने कहा कि सपा को कभी माफ नहीं किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि 1995 के स्टेट गेस्ट हाऊस कांड के बाद बसपा-सपा से कभी सियासी मेल नहीं रहा।

By Nawal MishraEdited By: Publish:Wed, 26 Oct 2016 06:59 PM (IST) Updated:Thu, 27 Oct 2016 05:37 PM (IST)
नरेंद्र मोदी के बयान पर मायावती का एतराज-सपा को माफी कभी नहीं

लखनऊ (जेएनएन)। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने कहा कि समाजवादी पार्टी को कभी माफ नहीं किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि दो जून 1995 के स्टेट गेस्ट हाऊस कांड के बाद बसपा का सपा से कभी सियासी मेल नहीं रहा। चुनावी नफे नुकसान की परवाह किए बिना हर गलत काम का मजबूती से विरोध किया।कई बरस बाद सेना को अहसास हुआ कि पूरा देश साथ है : पीएम मोदी

आज एक बयान में मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा महोबा रैली में दिए उस बयान पर सख्त एतराज जताया, जिसमें उन्होंने सपा व बसपा में मिलीभगत की बात कही थी। प्रधानमंत्री को घेरते हुए बसपा प्रमुख ने आरोप लगाया कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तिथि अभी घोषित नहीं हुई परंतु मोदी ने अपनी पार्टी भाजपा की तरह झूठी बातें फैलानी शुरू कर दी हैं। वह ऐसी गलत बयानबाजी कर रहे हैं जो लोगों के गले के नीचे उतरने वाली नहीं।

अमर से यूं ही नहीं चिढ़ते अखिलेश, पिता-पुत्र पर हमले करते रहे

मायावती ने कहा कि स्टेट गेस्ट हाऊस में सपा ने जो जानलेवा हमला करवाया उसके बाद से सपा को कभी माफ नहीं किया जा सकता। इसके बाद बसपा ने सपा से कभी कोई सियासी मेल-जोल नहीं रखा और 21 साल सपा के हर गलत काम की खिलाफत ही की, कभी चुनावी फायदे-नुकसान की चिंता नहीं की।

पढ़ें- भावुक अखिलेश यादव बोले- नेताजी मुझे हटाना हो तो हटा दो

मायावती ने कहा कि बिहार के चुनाव में जनता दंगों और सांप्रदायिकता की राजनीति एकजुट दिखी थी। सपा व भाजपा में अंदर खाने मिलीभगत सबने देखी, इसके प्रमाण की जरूरत नहीं है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाली कहावत को चरितार्थ करता है।

विवादित पोस्टर- 'मैं अमर सिंह हूं, मैं घर तोड़ने में माहिर हूं'

chat bot
आपका साथी