16 दिसंबर से लगेगा खरमास, अगले साल रहेगी शादियों की धूम

17 जनवरी से फिर बजेगी शहनाई। अगस्त और अक्टूबर को छोड़ दें तो पूरे 10 महीने शादियों की धूम होगी।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Fri, 14 Dec 2018 03:39 PM (IST) Updated:Sat, 15 Dec 2018 09:50 PM (IST)
16 दिसंबर से लगेगा खरमास, अगले साल रहेगी शादियों की धूम
16 दिसंबर से लगेगा खरमास, अगले साल रहेगी शादियों की धूम

लखनऊ, जेएनएन। यदि आप अगले वर्ष शादी करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्‍छी खबर है। अगस्त और अक्टूबर को छोड़ दें तो पूरे 10 महीने शादियों की धूम होगी। 16 दिसंबर से 15 जनवरी तक खरमास के चलते शादियां नहीं होंगी। पं.राधेश्याम शास्त्री ने बताया कि 17 जनवरी से फिर से शादियों का शुभ मुहूर्त शुरू होगा और सितंबर तक शादियां होती रहेंगी। अगले वर्ष इस वर्ष के मुकाबले अधिक शादियां होंगी। इस बार के मुकाबले साल के अंत में शादियों की धूम होगी।

शादियों के शुभ मुहूर्त

जनवरी- 17, 22, 25, 26 और 29

फरवरी- 5, 8, 9, 10, 19, 20, 21 और 22

मार्च- 7, 8, 9 और 12

अप्रैल- 17, 18, 19, 20, 26, 27 और 28

मई- 6, 12, 17, 18, 19, 23, 24, 25, 28, 29 और 30

जून- 8,10, 12, 14, 25 और 27

जुलाई- 6, 7, 8, 9, 10 और 12

सितंबर- 29

अक्टूबर- 2, 6, 7, 8, 9, 13, 14, 18, 23, 25, 29, 30 और 31

नवंबर- 1, 2, 4, 5, 8, 9, 10, 13, 15, 19, 20, 21, 22, 23, 28 और 30

दिसंबर-1, 2, 7, 8, 11 और 12

chat bot
आपका साथी