Murder in Bahraich: जमीनी रंजिश में निर्मम हत्या, बिस्तर पर खून से लथपथ पड़ा पिता का शव देख बेटे के उड़े होश

Murder in Bahraich बहराइच के अलीनगर थाना खैरीघाट का मामला है। गले कान एवं अंगुलियों पर धारदार हथियार के निशान मिले हैं। परिवारजनों ने सगे भाई और दो भतीजों को किया नामजद।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 11:49 AM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 11:49 AM (IST)
Murder in Bahraich: जमीनी रंजिश में निर्मम हत्या, बिस्तर पर खून से लथपथ पड़ा पिता का शव देख बेटे के उड़े होश
Murder in Bahraich: जमीनी रंजिश में निर्मम हत्या, बिस्तर पर खून से लथपथ पड़ा पिता का शव देख बेटे के उड़े होश

बहराइच, जेएनएन। Murder in Bahraich: उत्तर प्रदेश के बहराइच में जमीनी रंजिश में युवक की शनिवार देर रात धारदार हथियार के कई वारकर हत्या कर दी गई।  मृतक का शव खेत में बिस्तर पर खून से लथपथ पड़ा था। उनके गले, कान एवं अंगुलियों पर धारदार हथियार के निशान मिले हैं। मृतक के बेटे ने पिता के सगे भाई पर निर्मम हत्या का आरोन लगाया है।  पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है। 

ये है पूरा मामला 

मामला अलीनगर थाना खैरीघाट का है। यहां के निवासी रामचंदर पुत्र लालबहादुर घर से लगभग एक किलोमीटर दूर मथुरा रोड स्थित खेत में हमेशा की तरह सोने चले गए थे। सुबह जब उनका मंझला पुत्र विक्कू मथुरा जाने के लिए घर से निकला तो रास्ते में पड़ने वाले खेत पर देखा कि उसके पिता की लाश बिस्तर पर खून से लथपथ पड़ी है। उनके गले, कान एवं अंगुलियों पर धारदार हथियार के कई वार किए गए थे। विक्कू ने इसकी सूचना घरवालों को दी। इनके रिश्तेदार एवं भाजपा के मंडल अध्यक्ष अरुण कुमार लोधी ने थाना खैरीघाट पुलिस को सूचना दी। मौके पर थानाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने पहुंच कर फोरेंसिक टीम को बुलाकर रक्त के नमूने लेने के बाद लाश को अन्त्य परीक्षण के लिए भेजा।

परिवारजनों ने बताया कि मृतक के ताऊ मेवालाल के बच्चे नहीं थे। उन्होंने अपनी 15 बीघे जमीन सहित सारी संपत्ति मृतक के नाम कर दी थी। हिस्सेदारी को लेकर मृतक के भाई शत्रुहन से आए दिन तकरार होता था। परिवारजनों ने शत्रुहन पुत्र लालबहादुर, सोनू एवं बिटउ पुत्रगण शत्रुहन को नामजद करते हुए थाना खैरीघाट को तहरीर दी है।

chat bot
आपका साथी