Lucknow University Update: एक ही दिन में बदला लविवि का फरमान, MCQ आधार पर होंगी बैक पेपर-इंप्रूवमेंट परीक्षा

लखनऊ अपने एक दिन पुराने फरमान को लविवि प्रशासन ने ठीक दूसरे दिन ही पलट दिया। बताया जा रहा है कुछ तकनीकी गड़बड़ियों के चलते ये भ्रम की स्थिति पैदा हो गई। स्नातक यानी बीए बीकॉम और बीएससी बैक पेपर-इंप्रूवमेंट परीक्षा एमसीक्यू प्रणाली पर आयोजित की जाएंगी।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Sat, 05 Dec 2020 10:18 PM (IST) Updated:Sat, 05 Dec 2020 10:18 PM (IST)
Lucknow University Update: एक ही दिन में बदला लविवि का फरमान, MCQ आधार पर होंगी बैक पेपर-इंप्रूवमेंट परीक्षा
लखनऊ : अपने एक दिन पुराने फरमान को लविवि प्रशासन ने ठीक दूसरे दिन ही पलट दिया।

लखनऊ, जेएनएन। अपने एक दिन के पुराने फरमान को लविवि प्रशासन ने ठीक दूसरे दिन ही पलट दिया। स्नातक के जून में हुईं परीक्षाएं, जो कि वस्तुनिष्ठ (मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन) आधार पर करवाई गई थीं, उनको अब थ्योरी के आधार कराने का निर्णय करके उसकी सूचना भी सार्वजनिक कर दी गई थी। मगर ठीक दूसरे ही दिन इस निर्णय को पलट दिया गया है। बताया जा रहा है कि कुछ तकनीकी गड़बड़ियों के चलते ये भ्रम की स्थिति पैदा हो गई। जिससे गलत जानकारी जारी कर दी गई। इस वजह से राजधानी के लाखों विद्यार्थी पूरे दिन असमंजस में रहे कि आखिर उनकी परीक्षाओं का अब क्या होगा।

लविवि की ओर से शुक्रवार को जानकारी जारी की गई थी कि स्नातक यानी बीए, बीकॉम और बीएससी बैक पेपर-इंप्रूवमेंट परीक्षा थ्योरी आधारित होगी। इसमें नई पद्धति का उपयोग नहीं किया जाएगा। यही नहीं विधि त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम के छठे सेमेस्टर की बैक पेपर और इंप्रूवमेंट परीक्षा भी थ्योरी आधारित ही करवाई जाएगी।लविवि के परीक्षा नियंत्रक एमके सक्सेना ने बताया कि विधि त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम के छठे सेमेस्टर की परीक्षा जून में आयोजित की गई थी। जिसमें परीक्षा परिणाम को लेकर गठित की गई कमेटी की संस्तुति पर हो रहीं बैक, इंप्रूवमेंट और एक्जेंप्टेड परीक्षा में भी थ्योरी प्रणाली का ही उपयोग किया जाएगा।

मगर शनिवार को इसके ठीक उलट लविवि ने जानकारी दी है। परीक्षा नियंत्रक एएम सक्सेना ने बताया कि ये सभी परीक्षाएं एमसीक्यू  (मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन) प्रणाली पर आयोजित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी ये परीक्षाएं इसी प्रणाली पर आयोजित की गई थीं, इस वजह अब आगे भी इसी तरह से परीक्षाएं आयोजित होंगी।

chat bot
आपका साथी