लविवि की PG प्रवेश परीक्षा 8 से 15 मई तक, इन कोर्सेस में 10497 अभ्यर्थी होंगे शामिल

लखनऊ विश्वविद्यालय ने परास्नातक प्रवेश परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। दाखिले के लिए 8 मई से 15 मई तक प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Sun, 21 Apr 2019 11:33 AM (IST) Updated:Sun, 21 Apr 2019 11:33 AM (IST)
लविवि की PG प्रवेश परीक्षा 8 से 15 मई तक, इन कोर्सेस में 10497 अभ्यर्थी होंगे शामिल
लविवि की PG प्रवेश परीक्षा 8 से 15 मई तक, इन कोर्सेस में 10497 अभ्यर्थी होंगे शामिल

लखनऊ, जेएनएन। लखनऊ विश्वविद्यालय ने परास्नातक प्रवेश परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके अनुसार लविवि में संचालित परास्नातक के विभिन्न कोर्स में दाखिले के लिए 8 मई से 15 मई तक प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी। 

लविवि प्रवेश परीक्षा समन्वयक प्रो. अनिल मिश्रा ने बताया कि पीजी में आचार्य के लिए 1, एमए एआइएस व आर्कलॉजी में 84, एमए एंथ्रोपालजी में 15, एमए अरब कल्चर में 10, एमए अरेबिक में 19, एमए बिजनेस इकोनॉमिक्स में 18, एमए डिफेंस स्टडीज में 22, एमए अर्थशास्त्र में 268, एजूकेशन में 56, अंग्रेजी में 276, फ्रेंच में 8, भूगोल में 135, ङ्क्षहदी में 163, होम साइंस में 35, ह्यूमेन कनशियसनेस में 63, पत्रकारिता एवं मासकॉम में 129, ज्यार्तिविज्ञान में 21, लिंग्विस्टिक्स में 23, गणित में 10, माडर्न अरेबिक में 12, परशियन 5, फिलोशफी 15, पालीटिकल साइंस 314, साइकोलॉजी में 186, संस्कृत में 29, उर्दू 93, फॉरेंसिक साइंस 5, स्टेटिसटिक्स व बायो स्टेटिसटिक्स में 16, सोशियोलाजी वूमेंन्स में 230, एमआइएच कंपोजिट में 134, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन 93, एमलिब 28, मास्टर्स पब्लिक हेल्थ 112, मास्टर्स हॉस्पिटल 68, मास्टर्स (सोशल) 222, मास्टर्स (पब्लिक हेल्थ) 134, एमकॉम (एप्लाइड इकोनामिक्स) में 328, एमकाम कामर्स में 861, एमबीए (मास्टर्स ऑफ विजुअल आर्ट्स) में 54, एलएलएम 1006, एमएससी एंथ्रोपालजी में 26, एमएससी बायोकेमेस्ट्री 88, एमएससी (बाटनी प्लांट) 502, एमएससी (एनवायरमेंटल) 70, एमएससी फॉरेंसिक साइंस 95, एमएससी फूड प्रोसेसिंग 97, एमएससी जियोलाजी में 123, एमएससी मॉसकम्युनिकेशन में 12, एमएससी गणित 420, एमएससी में 342, एमएससी (टीक्यूएम) में 16, एमएससी जूलाजी में 456, एमएससी एप्लाइड जियोलाजी में 51, एमएससी स्टेटिसटिक्स बायो स्टेटिसटिक्स में 118, एमएससी बायोटेक्नालाजी में  179 आवेदन मिले हैं।   

chat bot
आपका साथी