Lucknow University Update: लखनऊ विश्वविद्यालय एशिया के 401 शीर्ष विश्वविद्यालयों में शामिल, देश में 63वां स्थान

एशिया के विश्वविद्यालयों की रैंकिंग को दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित टाइम्स हायर एजुकेशन रैंकिंग द्वारा जारी रैंकिंग में लखनऊ विश्वविद्यालय को एशिया में शीर्ष 401 विश्वविद्यालयों में स्थान दिया गया है। देश के कुल 63 विश्वविद्यालयों और संस्थानों को जगह मिली है।

By Rafiya NazEdited By: Publish:Thu, 03 Jun 2021 10:10 AM (IST) Updated:Thu, 03 Jun 2021 07:50 PM (IST)
Lucknow University Update: लखनऊ विश्वविद्यालय एशिया के 401 शीर्ष विश्वविद्यालयों में शामिल, देश में 63वां स्थान
टाइम्स हायर एजुकेशन रैंकिंग द्वारा जारी रैंकिंग में लखनऊ विश्वविद्यालय को 401वां स्थान मिला।

लखनऊ, जेएनएन। लखनऊ विश्वविद्यालय ने बुधवार को एक और सम्मान प्राप्त किया। एशिया के विश्वविद्यालयों की रैंकिंग को दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित टाइम्स हायर एजुकेशन रैंकिंग द्वारा जारी रैंकिंग में लखनऊ विश्वविद्यालय को एशिया में शीर्ष 401 विश्वविद्यालयों में स्थान दिया गया है। इस रैंकिंग में देश के कुल 63 विश्वविद्यालयों और संस्थानों को जगह मिली है। रैंकिंग में लखनऊ विश्वविद्यालय ने उत्तर प्रदेश के एकमात्र राज्य विश्वविद्यालय होने के कारण राज्य विश्वविद्यालयों के बीच अपनी स्थिति को और मजबूत किया है। कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के सभी को बधाई दी है।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन शुरू: लखनऊ विश्वविद्यालय के फ़ैकल्टी ऑफ योग एंड अल्टरनेटिव मेडिसिनकी ओर से सातवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर आयोजन शुरू कर दिए गए हैं। आयोजन 21 जून तक चलेगा। प्रभारी प्रो. नवीन खरे ने बताया कि योग समस्त विश्व में इस कोरोना महामारी के दौर में अपनाया जा रहा है क्योंकि योग के अभ्यास से शरीर के अंगों की कार्यक्षमता बढ़ रही है। साथ ही साथ शरीर का शोधन भी हो रहा है जिसके कारण योग के अभ्यास से लोगो को स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो रहा है। इसी के चलते आयोजन हो रहा है। समन्वयक डा.अमरजीत यादव ने बताया कि प्रतिदिन सुबह सात से आठ बजे तक कॉमन योग प्रोटोकॉल का फ़ैकल्टी के फ़ेसबुक पेज पर सजीव प्रसारण हो रहा है। इसके अतिरिक्त छह वेबिनार होंगे जिसमें योग एवं स्वास्थ्य, योग एवं प्रतिरोधक क्षमता योग एवं कोरोना प्रोटोकॉल, मानसिक स्वास्थ्य, मधुमेह व उच्च रक्तचाप पर मंथन होगा। आसन, प्राणायाम, मुद्रा एवं ध्यान पर कार्यशालाओं का आयोजन होगा। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में योग दर्शन, योग विज्ञान, योग चिकित्सा, योग से वयक्तित्व विकास, विषय पर विशिष्ट विशेषज्ञों के व्याख्यान भी वर्चुअली होंगे।

chat bot
आपका साथी