आज निकल जाएगा जुलूस मदहे सहाबा, जमीन से आसमान तक सख्त पहरा

अपनी पूरी शानोशौकत से आज (बुधवार) निकलेगा जुलूस-ए-मुहम्मदी। सुन्नी समुदाय के इस जुलूस के चलते बदला रहेगी यातायात व्यवस्था।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Wed, 21 Nov 2018 10:26 AM (IST) Updated:Wed, 21 Nov 2018 10:26 AM (IST)
आज निकल जाएगा जुलूस मदहे सहाबा, जमीन से आसमान तक सख्त पहरा
आज निकल जाएगा जुलूस मदहे सहाबा, जमीन से आसमान तक सख्त पहरा

लखनऊ, जेएनएन। हजरत मुहम्मद साहब की आमद पर आज (बुधवार) मदहे सहाबा का जुलूस निकलेगा। जुलूस में शहर की 200 अंजुमन अपने-अपने परचम के साथ नात और मनकबत पढ़ती चलेंगी, तो जायरीन नबी-ए-करीम की शान में ‘या नबी सलाम अलैका, या रसूल सलाम अलैका’ पढ़ते जुलूस के संग-संग चलेंगे। सुबह नौ बजे अमीनाबाद झंडेवाला पार्क में परचम कुशाई की रस्म अदा के बाद मजलिस तहफ्फजे नामूसे सहाबा के अध्यक्ष मौलाना अब्दुल अलीम फारुखी परचम की रस्म अदा कराएंगे। सरायमाली खां की अंजुमन फातहे बैतुलमुकद्दस तराना-ए-परचम पेश करेगी। अमीनाबाद झंडेवाला पार्क में अंजुमन के पहुंचने का सिलसिला सुबह आठ बजे से शुरू हो गया। जुलूस अमीनाबाद से मौलवीगंज, रकाबगंज, नादान महल रोड, नक्खास, टूढियागंज, बाजार खाना से हैदरगंज होता देर शाम ऐशबाग ईदगाह पहुंचेगा।

अपनी पूरी शानोशौकत से बुधवार को जुलूस-ए-मुहम्मदी निकलेगा। चौक स्थित दरगाह हजरत मख्दूम शाहमीना शाह से दोपहर 12 बजे जुलूस-ए-मुहम्मदी निकाला जाएगा। इसे पहले दरगाह में जश्न-ए-मिलादुन्नबी का आयोजन किया जाएगा।

जमीन से आसमान तक सख्त पहरा 
बारावफात के जुलूस को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के लिए लखनऊ पुलिस ने सुरक्षा-व्यवस्था का पूरा खाका तैयार कर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। जमीन के साथ-साथ आसमान से भी लोगों पर नजर रखी जाएगी। इसके लिए ड्रोन कैमरे की व्यवस्था की गयी है,जो आस-पास की गलियों और छतों का एरियल व्यू देगा। बारावफात का जुलूस झंडेवाला पार्क से शुरू होकर नक्खास हैदरगंज से होते हुए ईदगाह तक जाएगा। जुलूस के दौरान शहर में जमीन से लेकर आसमान तक सख्त पहरा रहेगा। 

हर गतिविधि की वीडियो रिकॉर्डिंग
जुलूस के सम्पूर्ण मार्ग में पड़ने वाले अतिसंवेदनशील स्थलों के आस-पास स्थित ऊंची-ऊंची इमारतों पर सशस्त्र, टीयर गैस, रबर बुलेट व ड्रैगन लाइट के साथ ड्यूटी लगाई गयी है। इमारतों के छत से निगरानी रखने वाली पुलिस की टीम बाइनाकुलर (दूरबीन) और वीडियो कैमरे से लैस होगी। मार्ग के अतिसंवदेनशील बिन्दुओं पर थाना व चौकी प्रभारियों की ड्यूटी लगाई गई है। शहर का सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों की खैर नहीं होगी। उपद्रव चाहे छत से हो या गलियों से, पुलिस की नजर से छुप नहीं पाएगा। जुलूस में हर गतिविधि की वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी। 

जुलूस मार्ग पर रहेगी पुलिस की नजर
फोर्स में 20 एएसपी, 50 सीओ, 80 एसओ, इंस्पेक्टर, 400 सब इंस्पेक्टर, 2500 हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल, 14 कंपनी पीएसी और 6 कंपनी आरएएफ लगाई जाएगी। साथ ही साथ मोबाइल वैन मुस्तैद रहेंगी। जूलूस के दौरान 30 विशेष वाहन (चार पहिया) और 63 बाइकों पर दंगा निरोधी उपकरणों से लैस पुलिस बल लगातार गस्त करता रहेगा। इसके अतिरिक्त घुड़सवार पुलिस फायर सर्विस व वज्र वाहन आदि लगाये गये हैं।

बदला रहेगा यातायात

सुन्नी समुदाय 12 वीं रवि-उल-अव्वल (बारावफात) के इस जुलूस के चलते यातायात व्यवस्था में बदलाव रहेगा।

इधर से न जाएं कमला नेहरू क्रॉासिंग (मेडिकल क्रॉस) से मेफेयर तिराहा विक्ट्रोरिया स्ट्रीट से नक्खास तिराहे की ओर नक्खास तिराहे से नादान महल रोड/टुड़ियागंज की ओर टूड़ियागंज तिराहे से हैदरगंज (लालमाधव) तिराहे की ओर हैदरगंज तिराहे (लाल माधव) से नक्खास तिराहे व ऐशबाग ईदगाह की ओर वाटर वर्क्‍स तिराहे से ऐशबाग ईदगाह तिराहे की ओर मेडिकल कॉलेज चौराहे से सुभाष मार्ग होते हुए रकाबगंज पुल की ओर पोस्ट ऑफिस (अमीनाबाद) तिराहे से मौलवीगंज होकर रकाबगंज पुल की ओर रकाबगंज पुल से अमीनाबाद की ओर ऐशबाग पुल की ओर से ऐशबाग ईदगाह की ओर बुलाकी अड्डे से हैदरगंज (लालमाधव) तिराहे की ओर कैसरबाग बस स्टैंड, गुईन रोड तिराहा, नजीराबाद तिराहा व अमीनाबाद चौराहा, झंडे वाले पार्क की की ओर से एवरेडी तिराहे की ओर से मिल ऐरिया तिराहे होते हुए बुलाकी अड्डा, हैदरगंज (लाल माधव) तिराहे की ओर राजेंद्र नगर चौराहे से ऐशबाग ईदगाह की ओर नाका चौराहे से राजेन्द्र नगर होते हुए ऐशबाग पुल/ईदगाह की ओर नाका चौराहे से पांडेयगंज चौकी होते हुए रकाबगंज पुल की ओर

इधर से जाएं मेफेयर तिराहे से दाहिने अकबरी गेट की ओर से चौक/मेडिकल कॉलेज की ओर से अकबरी गेट, मेडिकल क्रॉस (कमला नेहरू) चौराहे की ओर से गिरधारी सिंह इंटर कॉलेज, मंसूरनगर की ओर से गिरधारी सिंह इंटर कॉलेज, मंसूर नगर की ओर से बुलाकी अड्डा, मिल एरिया की ओर से सिटी स्टेशन तिराहा/शाहमीना की ओर से छतरी वाले चौराहे से अमीनाबाद/नजीराबाद की ओर से नाका/मेडिकल कॉलेज की ओर से कैसरबाग अशोकलाट, श्रीरामरोड अमीनाबाद/सिटी स्टेशन, होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा मोतीनगर, भूसामंडी/राजेंद्र नगर की ओर से बुलाकी अड्डा से टिकैतराय तालाब/मिल एरिया, एवरेडी की ओर से मवैया/मिल एरिया तिराहे से राजाजीपुरम की ओर से मोतीनगर/राजेंद्र नगर की ओर से नत्था/मवैया की ओर से बासमंडी/राजेंद्र नगर की ओर से।

chat bot
आपका साथी