योग दिवस पर बदली रहेगी लखनऊ की यातायात व्यवस्था, इन रास्तों पर नहीं झेलनी होगी दिक्कतें Lucknow News

राजभवन लॉन में होगा आयोजन इस दौरान वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्ग से गुजरना होगा। मुख्य आयोजन 21 और 19 जून को पूर्वाभ्यास पर सुबह पांच बजे से लागू होगा डायवर्जन।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Tue, 18 Jun 2019 09:50 AM (IST) Updated:Tue, 18 Jun 2019 05:10 PM (IST)
योग दिवस पर बदली रहेगी लखनऊ की यातायात व्यवस्था, इन रास्तों पर नहीं झेलनी होगी दिक्कतें Lucknow News
योग दिवस पर बदली रहेगी लखनऊ की यातायात व्यवस्था, इन रास्तों पर नहीं झेलनी होगी दिक्कतें Lucknow News

लखनऊ, जेएनएन। राजभवन में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर 21 जून को मुख्य आयोजन होगा। 19 जून को पूर्वाभ्यास के दौरान भी हजरतगंज की यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। डायवर्जन सुबह पांच बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक लागू रहेगा। इस दौरान वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्ग से गुजरना होगा। यह जानकारी सोमवार शाम एएसपी ट्रैफिक पूर्णेन्दु सिंह ने दी। 

इधर से न जाएं बंदरियाबाग चौराहे से राजभवन के सामने से होकर डीएसओ चौराहे की ओर सामान्य यातायात प्रतिबंधित रहेगा   डीएसओ चौराहे से राजभवन के सामने से होकर बंदरियाबाग चौराहे की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा।  हजरतगंज चौराहे से रोडवेज/सिटी बसें डीएसओ की ओर नहीं जा सकेंगी। 

इधर से जाएं

यातायात बंदरियाबाग चौराहे से गोल्फ क्लब या लालबत्ती चौराहे होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा यातायात डीएसओ चौराहे से पार्क रोड चौराहा, गोल्फ  क्लब चौराहे व सिसेंडी तिराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा बसें पार्क रोड चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगी। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी