India Vs Caribbean टी-20: पुलिस-प्रशासन ने भी कस ली कमर, वाहनों के लिए 25 पार्किंग

बिना पास के कोई भी व्यक्ति भीतर प्रवेश नहीं कर पाएगा। लखनऊ के विश्वजीत होंगे वेस्टइंडीज टीम के लाइजनिंग अफसर।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Sun, 04 Nov 2018 09:52 AM (IST) Updated:Sun, 04 Nov 2018 09:52 AM (IST)
India Vs Caribbean टी-20: पुलिस-प्रशासन ने भी कस ली  कमर, वाहनों के लिए 25 पार्किंग
India Vs Caribbean टी-20: पुलिस-प्रशासन ने भी कस ली कमर, वाहनों के लिए 25 पार्किंग

लखनऊ(जेएनएन)। इकाना स्टेडियम में भारत बनाम विंडीज टी-20 मैच को लेकर पुलिस-प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। हजारों की संख्या में दर्शकों की गाड़ियों को पार्क करने के लिए 25 पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। स्टेडियम से करीब दो किलोमीटर की परिधि में बने इस पार्किंग स्थल में दर्शक अपनी गाड़िया खड़ी करेंगे। एसएसपी कलानिधि नैथानी के मुताबिक पार्किंग स्थल से बस में सवार होकर लोग स्टेडियम के बाहरी गेट तक जा सकेंगे। 

 

एसएसपी ने बताया कि बिना पास के कोई भी व्यक्ति भीतर प्रवेश नहीं कर पाएगा। मैच के दिन टिकट की बिक्री नहीं होगी, इससे दलालों पर नकेल कसेगा और लोगों को परेशानी नहीं होगी। सुरक्षा के लिहाज से पूरे आउटरकार्डेन व पार्किंग स्थल पर सीसी कैमरे लगाए गए हैं। पानी की बोतल लेकर लोग भीतर प्रवेश नहीं कर पाएंगे। लोगों के लिए स्टेडियम के भीतर पानी की व्यवस्था की गई है। 

 

सुरक्षा में लगा पुलिस बल

एसपी - 6

सीओ - 22

इंस्पेक्टर - 45

ट्रैफिक इंस्पेक्टर - 100

ट्रैफिक दारोगा - 530

दारोगा - 15

महिला दारोगा - 35

ट्रैफिक हेड कांस्टेबल - 100

सिपाही - 2085 

ट्रैफिक सिपाही - 572

महिला सिपाही - 269

स्वाट टीम - 5

एटीएस कमांडो टीम - 2 

 एसटीएफ सर्विलांस टीम - 1 

वाहन चालक - 35

फायर टेंडर 12

पीएसी  8 कंपनी 

आरएएफ/1सीपीएमएफ 2 कंपनी

होमगार्ड्स - 400

वहीं, निजी सुरक्षा भी रहेगी। 

 

सट्टेबाजों पर एसटीएफ और सर्विलांस टीम की नजर 

मैच पर सट्टा लगाने वाले सट्टेबाजों पर नकेल कसने के लिए एसटीएफ और राजधानी पुलिस की सर्विलांस टीम को अलर्ट किया गया है। एसटीएफ की टीम स्टेडियम में मौजूद रहेगी और सट्टेबाजों पर नजर रखेगी। एसएसपी का कहना है कि सादे वर्दी में भी कुछ पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे, जो संदिग्धों की गतिविधियों पर नजर रखेंगे।

लखनऊ के विश्वजीत होंगे वेस्टइंडीज टीम के लाइजनिंग अफसर

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) ने राजधानी के कई खिलाड़ी, अंपायर, स्कोरर और संपर्क अधिकारी के रूप में जोड़ा है। मालूम हो कि शुक्रवार को जारी लिस्ट के अनुसार सूची में लखनऊ से कई लोग हैं जिन्हें यह अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। लखनऊ के पूर्व रणजी क्रिकेटर विश्वजीत सिन्हा को वेस्टइंडीज टीम का लाइजनिंग अफसर बनाया गया है। विश्वजीत इस समय पार्थ क्रिकेट अकादमी में युवा प्रतिभाओं को प्रशिक्षित करने का काम कर रहे हैं। वहीं टीम इंडिया का लाइजनिंग अफसर की जिम्मेदारी अर्पित पांडेय निभाएंगे। अर्पित यूपीसीए में अंपायर है और पीजीआई में रहते है। वहीं कानपुर के आशु महरोत्र भी अर्पित के साथ रहेंगे। मंजुल खरे कैरबियन टीम के सहायक लाइजनिंग अफसर होंगे। मंजुल सीएएल से जुड़े हैं। तीसरे और चौथे अंपायर का लाइजनिंग अफसर संतोष सिंह को बनाया गया है।

chat bot
आपका साथी