ज्यादा दिनों तक कब्ज बढ़ता है कैंसर का खतरा

केजीएमयू में जनरल सर्जरी विभाग की कार्यशाला

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Feb 2018 02:35 PM (IST) Updated:Sat, 17 Feb 2018 02:35 PM (IST)
ज्यादा दिनों तक कब्ज बढ़ता है कैंसर का खतरा
ज्यादा दिनों तक कब्ज बढ़ता है कैंसर का खतरा

लखनऊ (जागरण संवाददाता)। फास्ट फूड-तैलीय खाद्य पदार्थो का सेवन व अनियमित जीवनशैली कब्ज की समस्या खड़ी कर रही है। मगर इसे हल्के में लेना भूल है, कारण अधिक दिनों तक दिक्कत बनी रहने से मल मार्ग के कैंसर का खतरा बढ़ जाता है। यह बातें केजीएमयू में जनरल सर्जरी विभाग की कार्यशाला में गैस्ट्रोसर्जरी विभाग के डॉ. अवनीश कुमार ने कहीं। उन्होंने बताया कि अब मलमार्ग के कैंसर के मामले बढ़ रहे हैं। इसका कारण जेनेटिक के अलावा गलत खानपान से कब्ज बना रहना है।

डॉ. अवनीश ने कहा कि देश में महिलाओं में पित की पथरी की समस्या बढ़ रही है। करीब 15 प्रतिशत महिलाएं इस समस्या की शिकायत हैं। इसका कारण मोटापा भी है। कारण, मोटे व्यक्तियों में जमा फैल पथरी में तब्दील हो रही है। उन्होंने बताया कि अब पित में पथरी की समस्या का इलाज आसान हो गया है।

chat bot
आपका साथी