UP Coronavirus News Update : यूपी में संक्रमितों का आंकड़ा 13615 पहुंचा, 399 लोगों की मौत

UP Coronavirus News Update उत्तर प्रदेश में रविवार को सर्वाधिक 15762 लोगों के नमूनें जांचे गए और इसमें से 499 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जबकि 15263 की रिपोर्ट निगेटिव है।

By Dharmendra PandeyEdited By: Publish:Sun, 14 Jun 2020 11:30 AM (IST) Updated:Mon, 15 Jun 2020 07:23 AM (IST)
UP Coronavirus News Update : यूपी में संक्रमितों का आंकड़ा 13615 पहुंचा, 399 लोगों की मौत
UP Coronavirus News Update : यूपी में संक्रमितों का आंकड़ा 13615 पहुंचा, 399 लोगों की मौत

लखनऊ, जेएनएन। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से उत्तर प्रदेश में अब लोगों के साथ कोरोना वॉरियर्स यानी सेवा में लगे भी पीड़ितों की सूची में आ रहे हैं। डॉक्टर्स व पुलिसकर्मियों के साथ अब बैक कर्मी भी कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे हैं।

उत्तर प्रदेश में रविवार को सर्वाधिक 15762 लोगों के नमूनें जांचे गए और इसमें से 499 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि 15263 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। राज्य में 14 और मौतें कोरोना से हुईं, जबकि अब तक कुल 399 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है। 24 घंटों में सर्वाधिक 394 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। अब तक 8268 कुल संक्रमित ठीक हो चुके हैं, जो कि कुल मरीजों का 61 फीसद है। इसके बाद प्रदेश में एक्टिव केस 4948 हो गए हैं।

यूपी में रविवार को जिन 14 मरीजों की मौत हुई उनमें मेरठ में छह, आगरा और संभल में दो-दो और बुलंदशहर, आजमगढ़, रायबरेली व हरदोई का एक-एक व्यक्ति शामिल है। वहीं, अब तक 467702 लोगों की जांच के लिए नमूनें लैब भेजे जा चुके हैं। इसमें से 442598 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, यानी इनमें कोरोना वायरस नहीं पाया गया है। रविवार को 5056 संदिग्ध मरीजों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। यूपी में दूसरे राज्यों से आए 93 प्रवासी श्रमिक रविवार को और संक्रमित मिले। अभी तक 3626 प्रवासी मजदूर संक्रमित पाए जा चुके हैं। यानी कुल मरीजों का 27 फीसद संक्रमित मिले हैं। अभी तक प्रदेश में आए कुल 16.23 लाख प्रवासी मजदूरों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। 1.10 लाख प्रवासी श्रमिकों के नमूने जांच के लिए लैब भेजे जा चुके हैं।

बीते 24 घंटे में जो 499 नए रोगी मिले उनमें नोएडा में 83, आगरा में 15, मेरठ में 27, लखनऊ में 29, कानपुर में 18, गाजियाबाद में 30, सहारनपुर में चार, रामपुर में तीन, जौनपुर में 27, बाराबंकी में 15, अलीगढ़ में 17, हापुड़ में एक, बुलंदशहर में 23, सिद्धार्थनगर में दो, अयोध्या में नौ, अमेठी में एक, बिजनौर में चार, प्रयागराज में तीन, संभल में पांच, संतकबीरनगर में एक, मथुरा में 10, सुल्तानपुर में नौ, गोरखपुर में 14, मुजफ्फरनगर में चार, रायबरेली में दो, गोंडा में एक, अमरोहा में एक, इटावा में 11, हरदोई में सात, महारजगंज में सात, फतेहपुर में एक, पीलीभीत में एक, शामली में दो, बलिया में एक, जालौन में दो, सीतापुर में एक, बदायूं में आठ, भदोही में एक, झांसी में पांच, मैनपुरी में आठ, फरुखाबाद में 10, उन्नाव में आठ, बागपत में चार, औरैया में दो, एटा में पांच, बांदा में एक, हाथरस में 13, मऊ में चार, चंदौली में पांच, शाहजहांपुर में चार, कुशीनगर में एक, सोनभद्र में एक और हमीरपुर में तीन मरीज पाए गए हैं। 

यूपी में अब तक आगरा में 1038, मेरठ 641, नोएडा 997, लखनऊ 596, कानपुर 705, गाजियाबाद 631, सहारनपुर 287, फीरोजाबाद 374, मुरादाबाद 294, वाराणसी 282, रामपुर 259, जौनपुर 431, बस्ती 259, बाराबंकी 229, अलीगढ़ 271, हापुड़ 230, बुलंदशहर 341, सिद्धार्थनगर 173, अयोध्या 171, गाजीपुर 185, अमेठी 217, आजमगढ़ 167, बिजनौर 204, प्रयागराज 147, संभल 182, बहराइच 111, संतकबीरनगर 159, प्रतापगढ़ 95, मथुरा 167, सुल्तानपुर 114, गोरखपुर 167, मुजफ्फरनगर 168, देवरिया 142, रायबरेली 109, लखीमपुर खीरी 84, गोंडा 111, अमरोहा 79, अंबेडकरनगर 101, बरेली 126, इटावा 128, हरदोई 150, महाराजगंज 100, फतेहपुर 97, कौशांबी 53, कन्नौज 144, पीलीभीत 83, शामली 58, बलिया 64, जालौन 100, सीतापुर 47, बदायूं 60, बलरामपुर 51, भदोही 85, झांसी 80, चित्रकूट 76, मैनपुरी 130, मिर्जापुर 41, फर्रुखाबाद 74, उन्नाव 88, बागपत 145, औरैया 57, श्रावस्ती 47, एटा 64, बांदा 34, हाथरस 78, मऊ 68, चंदौली 50, कानपुर देहात 43, शाहजहांपुर 68, कासगंज 32, कुशीनगर 58, महोबा 31, सोनभद्र 31, हमीरपुर 43, ललितपुर 4 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

अमरोहा में चपेट में बैंक सहायक प्रबंधक

मुरादाबाद के इंडियन बैंक में तैनात अमरोहा निवासी सहायक प्रबंधक कोरोना संक्रमित मिले हैं। अमरोहा के रजबपुर के रहने वाले सहायक प्रबंधक का खांसी व बुखार होने पर कोरोना की जांच के लिए नमूना लिया गया था। रविवार को आई जांच रिपोर्ट में वे कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके बाद उनके मुहल्ले को सील करने की तैयारी चल रही है। सहायक प्रबंधक को वेंकटेश्वरा मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कराया गया है।

सम्‍भल में एक दिन में 21 कोरोना संक्रमि‍त मिले

सम्भल में रविवार दोपहर बाद स्वास्थ्य विभाग को मिली रिपोर्ट में 21 लोगाें के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी। इसमें नगर के चन्दौसी रोड स्थित एक निजी अस्पताल के छह कर्मचारी शामिल हैं। सभी शुक्रवार को संक्रमित मिले एनीथिस्ट के संपर्क में आए थे। इसके बाद सभी को क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया था। रिपोर्ट के बाद इनके संपर्क में आए लोगों का डाटा एकत्र करने में विभाग की टीमें जुट गईंं हैं। रविवार को संक्रमितों में सबसे ज्यादा संख्या रजपुरा ब्लाक क्षेत्र के गांव में दिल्ली से लौटे लोगों की रही।

संतकबीर नगर में 180 में एक पॉजिटिव

संतकबीरनगर में रविवार को 181 लोगों की जांच रिपोर्ट आई। इसमें 180 निगेटिव जबकि एक युवक पॉजिटिव निकला। जिले में कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या बढ़कर अब 159 हो गई है

उन्नाव में ट्रूनेट मशीन की जांच पर आरटीपीसीआर की मुहर

उन्नाव में कोरोना पाजिटिव केसों की संख्या में लगातार बढ़ रही है। रविवार को आई जांच रिपोर्ट में तीन लोग और संक्रमित पाए गए, इससे पाजिटिव केस 88 हो गए। इनमें से 41 स्वस्थ हो चुके हैं। रविवार को आई रिपोर्ट में गदनखेड़ा की रहने वाली एक महिला व दिल्ली से आए प्रवासी की जांच जिला अस्पताल में ट्रूनेट मशीन से की गई थी। उसके बाद सैंपल लखनऊ भेज आरटीपीसीआर टेस्ट कराया उसमें भी दोनों पाजिटिव मिले हैं। एक संक्रमित गंजमुरादाबाद क्षेत्र में मिला।

प्रदेश में 13733 की रिपोर्ट निगेटिव आई यानी इनमें कोरोना वायरस नहीं पाया गया। यह लगातार दूसरा दिन है जब एक दिन में पांच सौ से अधिक मरीज मिले हैं। अब कुल मरीजों का आंकड़ा 13150 पहुंच गया है। वहीं, 20 और लोगों की जान इस खतरनाक वायरस ने ले ली। अब तक कुल 385 लोगों की मौत हो चुकी है। उधर, 266 लोग शनिवार को और स्वस्थ हुए और अब तक 7875 रोगी ठीक हो चुके हैं। अब तक 60 फीसद मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। अब एक्टिव केस 4858 हैं।

प्रदेश में शनिवार को जिन 20 लोगों की मौत हुई उनमें मेरठ में पांच, आगरा, नोएडा, लखनऊ, सिद्धार्थनगर में दो-दो और आजमगढ़, बुलंदशहर, बस्ती, जौनपुर, मुरादाबाद, गाजियाबाद और मथुरा का एक-एक मरीज शामिल है। वहीं, बीते 24 घंटे में जो 503 नए मरीज मिले उनमें मेरठ में 23, आगरा में 14, नोएडा में 49, लखनऊ में 44, कानपुर में 50, गाजियाबाद में 20, फिरोजाबाद में तीन, मुरादाबाद में 11, वाराणसी में 16, रामपुर में आठ, जौनपुर में नौ, बस्ती में आठ, अलीगढ़ में 10, हापुड़ में 18, बुलंदशहर में 18, सिद्धार्थनगर में तीन, अयोध्या में छह, गाजीपुर में 16, अमेठी में एक, आजमगढ़ में तीन, बिजनौर में एक, प्रयागराज में पांच, संभल नौ, संतकबीर नगर में एक, प्रतापगढ़ में दो, मथुरा में तीन, गोरखपुर में तीन, मुजफ्फरनगर में 19, रायबरेली में दो, लखीमपुर खीरी में दो, अंबेडकरनगर में दो, बरेली में सात, इटावा में 16, फतेहपुर में छह, कन्नौज में 13, पीलीभीत में पांच, बलिया में तीन, जालौन में आठ, सीतापुर में एक, भदोही में एक, झांसी में छह, चित्रकूट में एक, मैनपुरी में छह, फर्रुखाबाद में दो, बागपत में 17, औरैया में दो, बांदा में एक, हाथरस में नौ, चंदौली में छह, शाहजहांपुर में चार, महोबा में छह और सोनभद्र में चार मरीज मिले हैं।

कोरोना वायरस का ब्रेन पर अटैक, मरीज की मौत

केजीएमयू में भर्ती कोरोना के मरीज की मौत हो गई है। सप्ताह भर पहले भर्ती किए गए मरीज में न्यूरो की समस्या हो गई। ऐसे में शनिवार रात को उसकी मौत हो गई। हरदोई के करीम नगर निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति को जुकाम-बुखार हुआ। छह जून को इलाज के लिए केजीएमयू के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया। संस्थान के प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह के मुताबिक जांच में वायरल इंसेफ्लाइटिस की पुष्टि हुई। ब्रेन में इंफेक्शन होने से वह कोमा में चला गया।

सीएम हेल्पलाइन दफ्तर के चार कर्मी समेत छह में कोरोना

लखनऊ में राजधानी में शनिवार को छह मरीजों में वायरस की पुष्टि हुई। इसमें चार सीएम हेल्पलाइन दफ्तर के कर्मी शामिल हैं। गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के पास सीएम हेल्पलाइन का दफ्तर है। यहां संचालित कॉल सेंटर का काम प्राइवेट कंपनी के पास है। सीएम हेल्पलाइन दफ्तर में करीब 800 कर्मचारी काम करते हैं।

73 प्रवासी श्रमिक और मिले पॉजिटिव

यूपी में दूसरे राज्यों से लौटकर आए 73 और प्रवासी श्रमिक शनिवार को संक्रमित पाए गए। अभी तक प्रदेश में लौटे कुल 1591305 प्रवासी मजदूरों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। इसमें से 107505 के नमूने जांच के लिए लैब भेजे जा चुके हैं। इसमें से 3533 प्रवासी मजदूर संक्रमित पाए गए हैं यानी कुल मरीजों के 27 फीसद रोगी कोरोना संक्रमित हैं। 

chat bot
आपका साथी