एलडीए ने दौलतगंज में पांच मंजिल अवैध कांप्लेक्स को किया ध्वस्त

राजू नवाब ने सज्‍जादबाग, दौलतगंज बालागंज में बिना मानचित्र स्वीकृत कराए पांच मंजिला व्यावसायिक भवन का किया था निर्माण।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Wed, 28 Nov 2018 09:03 AM (IST) Updated:Wed, 28 Nov 2018 09:03 AM (IST)
एलडीए ने दौलतगंज में पांच मंजिल अवैध कांप्लेक्स को किया ध्वस्त
एलडीए ने दौलतगंज में पांच मंजिल अवैध कांप्लेक्स को किया ध्वस्त

जागरण संवाददाता, लखनऊ : एलडीए ने मंगलवार को दौलतगंज में एक अवैध कांप्लेक्स ध्वस्त कर दिया। इस दौरान निर्माणकर्ता के लोगों ने विरोध की कोशिश की मगर पुलिस के आगे उनकी एक न चली।

एलडीए के अधिशासी अभियंता प्रताप शंकर मिश्र ने बताया कि राजू नवाब ने सज्‍जादबाग, दौलतगंज बालागंज में बिना मानचित्र स्वीकृत कराए पांच मंजिला व्यावसायिक भवन का निर्माण किया था। अवैध निर्माण के विरुद्ध विहित प्राधिकारी न्यायालय ने ध्वस्तीकरण आदेश पारित किया था। इसके तहत मंगलवार को अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है। इस दौरान अपर नगर मजिस्ट्रेट-6, अधिशासी अभियंता प्रताप शंकर मिश्रा, तहसीलदार नवीन कुमार, सहायक अभियंता राजेश सिंह, संजय जिंदल एवं अवर अभियंताओं के साथ-साथ बड़ी संख्या में पुलिस और पीएसी कर्मी तैनात थे।

25 दिन बीते, नहीं ढहाया अवैध निर्माण

गोमती नगर के विभूतिखंड में पाश्र्वनाथ बिल्डर के कॉमर्शियल प्रोजेक्ट को एलडीए ध्वस्तीकरण नोटिस पूरा होने के 25 दिन बीतने पर भी ध्वस्त नहीं किया गया है। इससे शिकायकर्ताओं ने गड़बड़ी की आशंका जताई है। आशंका है कि पाश्र्वनाथ प्लाजा की 11वीं फ्लोर को ढहाए जाने के आदेश होने के बावजूद अवैध निर्माण का गलत तरीके से शमन करने की तैयारी है। एलडीए ने विभूतिखंड में पाश्र्वनाथ बिल्डर के कॉमर्शियल प्रोजेक्ट पाश्र्वनाथ प्लाजा की 11वीं मंजिल को ढहाने का आदेश 31 अक्टूबर को जारी किया था। यहां 10वीं मंजिल तक ही नक्शा पास कराया गया है। एलडीए के नजूल अधिकारी संजय पांडेय ने विभूतिखंड योजना के प्लाट नंबर टीसी-8-8 और 9-9 दसवीं मंजिल तक मानचित्र पास कराकर 11वीं मंजिल का निर्माण किया गया है। इसी निर्माण को ढहाने का आदेश दिया गया था। शिकायतकर्ता आलोक सिंह का कहना है कि 25 दिन का समय पूरा हो गया है। अवैध निर्माण न गिराने के पीछे एलडीए की मंशा ठीक नहीं है।

chat bot
आपका साथी